नौटियाल ने 'ओमीक्रॉन' को दूर रखने के लिए उत्तराखंड सरकार को दिये पांच सुझाव

By भाषा | Updated: November 29, 2021 19:18 IST2021-11-29T19:18:28+5:302021-11-29T19:18:28+5:30

Nautiyal gave five suggestions to the Uttarakhand government to keep 'Omicron' away | नौटियाल ने 'ओमीक्रॉन' को दूर रखने के लिए उत्तराखंड सरकार को दिये पांच सुझाव

नौटियाल ने 'ओमीक्रॉन' को दूर रखने के लिए उत्तराखंड सरकार को दिये पांच सुझाव

देहरादून, 29 नवंबर विभिन्न देशों में कोविड के नए वैरिएंट 'ओमीक्रॉन' के मामले मिलने के मददेनजर सामाजिक कार्यकर्ता अनूप नौटियाल ने सोमवार को राज्य सरकार को स्थिति से निपटने के लिए पांच उपाय सुझाए ।

नौटियाल द्वारा सुझाए गए उपायों में प्रदेश की पूरी आबादी का जल्द से जल्द कोविड रोधी टीकाकरण करना, जांच में तेजी लानी, संपर्कों की तलाश फिर शुरू करना, सीमाओं पर कडी निगरानी और जांच तथा कोविड अनुरूप व्यवहार में फिर से जोर देना शामिल है ।

उन्होंने कहा, ‘‘ओमीक्रॉन को देखते हुए मेरा सुझाव यह है कि टीकाकरण से बची हुई 30 लाख की आबादी को युद्धस्तर पर कोविड रोधी टीका लगा दिया जाए, वर्तमान में हो रही रोजाना आठ हजार जांचों को तीन गुना बढा दिया जाए, संपर्कों की तलाश का काम फिर शुरू किया जाए, राज्य की सीमाओं पर निगरानी और जांचों को कडा किया जाए तथा कोविड अनुरूप व्यवहार पर जोर दिया जाए ।’’

रविवार को उत्तराखंड में अचानक कोविड-19 के मामलों में बड़ी वृद्धि देखी गयी जब 36 नए मामले सामने आए । सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन नाम का गैर सरकारी संगठन चलाने वाले नौटियाल ने बताया कि पिछले ढाई महीनों में एक दिन में दर्ज ये सर्वाधिक कोविड-19 मामले थे । इससे पहले, 15 सितंबर को कोविड-19 के 49 मामले आए थे । हांलांकि, सोमवार को इस महामारी के 14 नए मरीज मिले ।

इस बीच यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में लखनऊ से लौटे 48 भारतीय वन सेवा के अधिकारियों में से 11 के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिन्हें अकादमी के पुराने छात्रावास में पृथकवास में रखा गया है ।

अकादमी के वन अनुसंधान संस्थान के परिसर में स्थित होने के कारण वहां भी पांच दिसंबर तक के लिए बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nautiyal gave five suggestions to the Uttarakhand government to keep 'Omicron' away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे