ठळक मुद्देपाक गोलाबारी में सेना का जे सी ओ रैंक का अधिकारी शहीद हो गया।पाक सेना ने राजौरी के नौशहरा सेक्टर के बाबा खोडी पोस्ट पर जबरदस्त गोलाबारी की।
जम्मूः राजौरी जिले के नौशहरा सेक्टर में आज देर रात पाक गोलाबारी में सेना का जे सी ओ रैंक का अधिकारी शहीद हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि पाक सेना ने राजौरी के नौशहरा सेक्टर के बाबा खोडी पोस्ट पर जबरदस्त गोलाबारी की जिस कारण सेना के एक जूनियर कमीशंड अफसर की जान चली गयी। समाचार भिजवाये जाने के समय शहीद की पहचान नहीं हो पाई थी।