नहीं रहे लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा‘ के ‘नटू काका’

By भाषा | Updated: October 3, 2021 20:49 IST2021-10-03T20:49:58+5:302021-10-03T20:49:58+5:30

Natu Kaka of popular TV serial 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' is no more | नहीं रहे लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा‘ के ‘नटू काका’

नहीं रहे लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा‘ के ‘नटू काका’

मुंबई, तीन अक्टूबर लोकप्रिय टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नटू काका का किरदार निभाने वाले वरिष्ठ अभिनेता घनश्याम नायक का लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद रविवार को निधन हो गया । निर्माता असित कुमार मोदी ने इसकी जानकारी दी ।

नायक उम्र के सातवें दशक के उत्तरार्ध में पहुंच गये थे । इस साल की शुरूआत में उन्हें कैंसर का पता चला था ।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अभिनेता का स्वास्थ्य खराब था ।

मोदी ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया, ‘‘आज शाम में उनका निधन हो गया । वह लंबे समय से स्वस्थ नहीं थे । उन्हें कैंसर था । वह हमेशा शूटिंग करना चाहते थे, तब भी जब वह ठीक नहीं थे । काम से वह हमेशा खुश रहते थे । मैं उन्हें शो में लाने का मौका देखता रहा, लेकिन उनके लिये शूटिंग करना कठिन था । पिछले दो दिनों से वह बिल्कुल ठीक नहीं थे ।’’

नायक ने करीब 100 हिंदी एवं गुजराती फिल्मों में अभिनय किया है और 300 से अधिक टीवी धारावाहिकों में भी भूमिका निभायी है ।

नायक को गुजराती थियेटर में उनके काम के लिये भी जाना जाता है।

इस साल की शुरूआत में नायक ने कीमोथेरेपी के दौरान ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ के विशेष एपीसोड के लिये शूटिंग की थी ।

उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Natu Kaka of popular TV serial 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' is no more

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे