गोवा चुनाव: एनसीपी ने जारी की 24 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें शरद पवार के अलावा कौन-कौन करेगा प्रचार

By मनाली रस्तोगी | Published: February 2, 2022 03:49 PM2022-02-02T15:49:43+5:302022-02-02T16:15:48+5:30

गोवा में चुनाव प्रचार के लिए नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी ने अपने 24 स्टार प्रचारकों की लिस्ट आज जारी की है।

Nationalist Congress Party releases a list of 24 star campaigners for Goa Elections 2022 | गोवा चुनाव: एनसीपी ने जारी की 24 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें शरद पवार के अलावा कौन-कौन करेगा प्रचार

गोवा चुनाव: एनसीपी ने जारी की 24 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें शरद पवार के अलावा कौन-कौन करेगा प्रचार

Highlightsराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने गोवा में चुनाव प्रचार के लिए अपने 24 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी हैइस लिस्ट में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के अलावा कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है

पणजी: गोवा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने बुधवार को गोवा में चुनाव प्रचार के लिए अपने 24 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। ऐसे में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ प्रफुल पटेल, सुप्रिया सुले और अजीत पवार का नाम इस लिस्ट में शामिल है।

बता दें की इस साल जनवरी की शुरुआत में निर्वाचन आयोग ने तारीखों की घोषणा की थी। 10 फरवरी से गोवा के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब में मतदान होना है, जबकि सभी राज्यों के नतीजे 10 मार्च को आ जाएंगे। मालूम हो, गोवा विधानसभा का कार्यकाल इस साल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है। गोवा विधानसभा की कुल 40 सीटों पर चुनाव होना है। यहां फरवरी 2017 में विधानसभा चुनाव हुआ था। 

साल 2017 में कांग्रेस ने 15 सीटें हासिल की थीं, लेकिन भाजपा ने एमजीपी, जीएफपी और दो निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर गोवा में सरकार बनाई थी। वहीं, मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री बने थे। हालांकि, 17 मार्च 2019 को उनके निधन के बाद डॉ प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री बन गए। फिलहाल, गोवा विधानसभा चुनाव 2022 की बात करें तो इस बार कांग्रेस और भाजपा के अलावा टीएमसी और आम आदमी पार्टी भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए मेदार पर उतर रही है। 

Web Title: Nationalist Congress Party releases a list of 24 star campaigners for Goa Elections 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे