National Voters Day 2024: सक्षम भारत, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत, प्रधानमंत्री मोदी ने युवा मतदाताओं से कहा- वोट के जरिए देश की दिशा और दशा बदलिए, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 25, 2024 12:20 PM2024-01-25T12:20:03+5:302024-01-25T12:21:37+5:30

National Voters Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आपमें से कई लोग अखबार पढ़ते होंगे। आज हर दिन नई खबर आती है कि देश ने इस सेक्टर में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की।

National Voters Day 2024 PM Modi tells young voters they will decide on country's direction and approach with their votes Namo Navmatdata Sammelan Mera Pehla Vote Modi Ko see video | National Voters Day 2024: सक्षम भारत, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत, प्रधानमंत्री मोदी ने युवा मतदाताओं से कहा- वोट के जरिए देश की दिशा और दशा बदलिए, देखें वीडियो

file photo

Highlightsलेकिन 2014 से पहले के अखबार खोलिए।तब आए दिन भ्रष्टाचार और घोटालों की खबरें अखबारों में छपती थी। हजारों करोड़ों रुपयों के घोटालों की खबरें सामान्य बात थी।

National Voters Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा मतदाताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि मेरे जीवन में इतने सारे युवाओं के साथ संवाद करने का ये पहला अवसर है और शायद दुनिया के किसी भी राजनेता के लिए भी ये पहला अवसर है। मैं सभी नवमतदाताओं को नमन करता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा मतदाताओं से कहा कि वे अपने वोट के जरिए देश की दिशा और दशा तय करेंगे। 18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है। इन्हीं बदलावों के बीच आप सभी को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है।

ये जिम्मेदारी दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में भागीदारी की है। पहला, आप सभी ऐसे समय में वोटर बने हैं, जब भारत का अमृतकाल शुरू हुआ है दूसरा, कल 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। अगले 25 साल आपके लिए भी और भारत के लिए भी दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण है। स्थायी सरकार बड़े निर्णय लेती है, हमारी सरकार ने दशकों से लंबित पड़े मुद्दों को हल किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने युवा मतदाताओं से कहा कि 10-12 वर्ष पहले जो परिस्थितियां थीं उन्होंने देश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय किया। अतीत में भ्रष्टाचार और घोटाले हेडलाइन बनते थे अब बात विश्वसनीयता और सफलता की कहानियों की होती है। यह मोदी की गारंटी है कि आपके सपने मेरा संकल्प हैं।

हम सबके सामने बहुत ही महत्वपूर्ण लक्ष्य है- वो है सक्षम भारत, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत। इस सपने को साकार करने का सामर्थ्य दुनिया ने देखा है और लोहा भी माना है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सक्षम भारत, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत बनके रहेंगे। देश में 18 से 25 साल आयु वर्ग के सात करोड़ से अधिक मतदाता हैं। 

Web Title: National Voters Day 2024 PM Modi tells young voters they will decide on country's direction and approach with their votes Namo Navmatdata Sammelan Mera Pehla Vote Modi Ko see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे