राष्ट्रीय लोकदल मेरठ में किसान बलिदान स्मारक बनाएगा : चौधरी

By भाषा | Published: April 17, 2021 11:37 AM2021-04-17T11:37:37+5:302021-04-17T11:37:37+5:30

National Lok Dal to build farmer sacrifice memorial in Meerut: Chaudhary | राष्ट्रीय लोकदल मेरठ में किसान बलिदान स्मारक बनाएगा : चौधरी

राष्ट्रीय लोकदल मेरठ में किसान बलिदान स्मारक बनाएगा : चौधरी

लखनऊ, 17 अप्रैल उत्‍तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में किसानों के लिए एक स्मारक बनाने की योजना बनाई है। यह स्मारक किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले किसानों की स्मृति में बनेगा।

राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट कर 'किसान बलिदान स्मारक' की घोषणा की। चौधरी ने शुक्रवार को ट्वीट किया '' 141 दिन, 350 से ज्यादा किसान शहीद। आने वाली पीढ़ियां खेती-किसानी बचाने के लिए त्याग को याद रखें।''

उन्होंने आगे लिखा '' मेरठ क्रांति भूमि पर 'किसान बलिदान स्मारक' का निर्माण करेगा राष्‍ट्रीय लोकदल।'’

चौधरी ने अपील की है कि जो डिजाइन में सहयोग करना चाहते हैं, वे संपर्क करें। यह स्‍मारक लगभग एक एकड़ भूमि में फैला होगा।

इस बारे में पीटीआई-भाषा से बातचीत में जयंत चौधरी ने कहा कि उनके पास मेरठ में कुछ जमीन है जिस पर पहले कार्यालय बनाने की योजना थी लेकिन अब वहां किसान बलिदान स्मारक बनेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Lok Dal to build farmer sacrifice memorial in Meerut: Chaudhary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे