National Herald Case: ढाई घंटे की पूछताछ के बाद ED कार्यालय से बाहर आईं सोनिया गांधी, कुछ देर बाद फिर होंगे सवाल-जवाब

By भाषा | Published: July 26, 2022 03:15 PM2022-07-26T15:15:48+5:302022-07-26T15:28:58+5:30

अधिकारियों ने बताया कि सोनिया गांधी केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय से दोपहर करीब दो बजे निकलीं और लगभग साढ़े तीन बजे उनके फिर कार्यालय आने की उम्मीद है।

National Herald Money Laundering Case Sonia Gandhi ED officers will be questions and answers again | National Herald Case: ढाई घंटे की पूछताछ के बाद ED कार्यालय से बाहर आईं सोनिया गांधी, कुछ देर बाद फिर होंगे सवाल-जवाब

National Herald Case: ढाई घंटे की पूछताछ के बाद ED कार्यालय से बाहर आईं सोनिया गांधी, कुछ देर बाद फिर होंगे सवाल-जवाब

Highlightsसोनिया गांधी से पहली बार 21 जुलाई को मामले में दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थीसोनिया गांधी को ईडी ने दोबारा समन भेज आज कार्यालय में पेश होने को कहा थासोनिया गांधी ने पिछली बार एजेंसी के 28 सवालों के जवाब दिए थे

नयी दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को समाचार पत्र ‘नेशनल हेरल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन मामले में लगभग ढाई घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय से बाहर निकलीं। दोपहर का भोजन करने के बाद वह फिर कार्यालय जाएंगी।

अधिकारियों ने बताया कि सोनिया गांधी केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय से दोपहर करीब दो बजे निकलीं और लगभग साढ़े तीन बजे उनके फिर कार्यालय आने की उम्मीद है। सोनिया ‘जेड प्लस’ सुरक्षा घेरे में अपने बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ पूर्वाह्न करीब 11 बजे मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर विद्युत लेन में स्थित संघीय एजेंसी के कार्यालय पहुंची थीं। प्रियंका ईडी के कार्यालय में ही रुकी रहीं, वहीं राहुल तुरंत वहां से निकल गए।

अधिकारियों ने बताया कि प्रियंका ईडी कार्यालय के एक अन्य कमरे में रुकी हुई थीं, ताकि जरूरत पड़ने पर वह अपनी मां से मिल सकें और उन्हें दवाएं या चिकित्सा सहायता मुहैया करा सकें। ऐसा माना जा रहा है कि समन के सत्यापन, उपस्थिति पत्र पर हस्ताक्षर करने सहित शुरुआती औपचारिकताओं पूरी करने के बाद सोनिया से पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे पूछताछ शुरू की गई।

75 वर्षीय सोनिया गांधी से पहली बार 21 जुलाई को मामले में दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी। रायबरेली से लोकसभा सांसद ने तब एजेंसी के 28 सवालों के जवाब दिए थे। प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित अखबार ‘नेशनल हेरल्ड’ का मालिकाना हक रखने वाली ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रहा है। 

Web Title: National Herald Money Laundering Case Sonia Gandhi ED officers will be questions and answers again

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे