National Dengue Day: लॉकडाउन के बीच सीएम ममता बनर्जी ने लोगों से की डेंगू से सुरक्षित रहने की अपील

By भाषा | Updated: May 16, 2020 15:31 IST2020-05-16T15:29:10+5:302020-05-16T15:31:16+5:30

कोविड-19 (COVID-19) वैश्विक महामारी के बीच राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से खुद को डेंगू से सुरक्षित रखने के लिए एहतियाती कदमों का पालन करने की अपील की।

National Dengue Day: CM Mamata Banerjee appeals to people to be safe from dengue amid lockdown | National Dengue Day: लॉकडाउन के बीच सीएम ममता बनर्जी ने लोगों से की डेंगू से सुरक्षित रहने की अपील

डेंगू से बचाव के लिए प्रभावी सामुदायिक लड़ाई जरूरी है: सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Highlightsबांग्लादेश में डेंगू के मामलों में अचानक वृद्धि के बाद पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने त्र लिखकर बीमारी के प्रकोप की आशंका को लेकर आगाह किया था।बनर्जी ने अपने अधिकारियों को कोरोना वायरस प्रकोप के बीच डेंगू से निपटने के प्रयासों को नहीं भूलने को लेकर चेताया है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड-19 (COVID-19) वैश्विक महामारी के बीच लोगों से खुद को डेंगू से सुरक्षित रखने के लिए एहतियाती कदमों का पालन करने की शनिवार को अपील की। स्वास्थ्य विभाग का प्रभार संभालने वाली बनर्जी ने संकट के इस समय में डेंगू से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर मैं उन स्वाथ्यकर्मियों की प्रशंसा करना चाहती हूं जो कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच डेंगू से लड़ने में अथक मेहनत कर रहे हैं। डेंगू से बचाव के लिए प्रभावी सामुदायिक लड़ाई जरूरी है और मैं सभी से खुद को सुरक्षित रखने और एहतियाती उपायों का पालन करने की अपील करती हूं।” 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में डेंगू के मामलों में अचानक वृद्धि के बाद पश्चिम बंगाल सरकार को पत्र लिखकर बीमारी के प्रकोप की आशंका को लेकर आगाह किया था। बनर्जी ने अपने अधिकारियों को कोरोना वायरस प्रकोप के बीच डेंगू से निपटने के प्रयासों को नहीं भूलने को लेकर चेताया है। 

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत और 36 अन्य के घायल होने पर शोक प्रकट किया। बनर्जी ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश के औरैया में त्रासद सड़क हादसे के बारे में सुनकर अत्यंत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मजदूर भाई-बहनों के परिवार के प्रति हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।” 

Web Title: National Dengue Day: CM Mamata Banerjee appeals to people to be safe from dengue amid lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे