राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ने शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: November 16, 2021 17:50 IST2021-11-16T17:50:37+5:302021-11-16T17:50:37+5:30

National Defense Academy pays tribute to martyr Colonel Biplab Tripathi | राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ने शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ने शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दी

पुणे, 16 नवंबर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) ने मणिपुर के चूड़ाचन्द्रपुर जिले में चरमपंथियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हुए कर्नल विप्लव त्रिपाठी को मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है, '' उनकी शहादत भावी एनडीए कैडेट को हमेशा प्रेरित करती रहेगी।''

मणिपुर में शनिवार को एक उग्रवादी हमले में कर्नल त्रिपाठी (41), उनकी पत्नी अनुजा (36) और बेटे अबीर (5) के अलावा असम राइफल्स के चार अन्य कर्मी भी मारे गए थे।

विज्ञप्ति के मुताबिक, कर्नल त्रिपाठी के सम्मान में यहां खड़गवासला स्थित एनडीए के ''हट ऑफ रिमेम्बरेंस'' में मंगलवार को माल्यार्पण समारोह आयोजित किया गया।

इसके मुताबिक, एनडीए के कमांडर एयर मार्शल संजीव कपूर ने समारोह के दौरान अकादमी की ओर से वीर शहीद को श्रद्धांजलि दी। अकादमी के सभी प्रमुख अधिकारी और ''102 एनडीए कोर्स'' के प्रतिनिधि शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे। कर्नल विप्लव त्रिपाठी ''102 एनडीए कोर्स'' के पूर्व छात्र थे।

एनडीए स्थित ''हट ऑफ रिमेम्बरेंस'' वह स्मारक है जो कि कर्तव्य निर्वाह के दौरान शहीद होने वाले, सशस्त्र बलों के पूर्व एनडीए अधिकारियों के बलिदान की याद दिलाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Defense Academy pays tribute to martyr Colonel Biplab Tripathi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे