नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हैदरपुरा मुठभेड़ मामले की जांच कराने की मांग की

By भाषा | Updated: November 16, 2021 21:49 IST2021-11-16T21:49:22+5:302021-11-16T21:49:22+5:30

National Conference demands probe into Haiderpura encounter case | नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हैदरपुरा मुठभेड़ मामले की जांच कराने की मांग की

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हैदरपुरा मुठभेड़ मामले की जांच कराने की मांग की

श्रीनगर, 16 नवंबर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हैदरपुरा मुठभेड़ के दौरान सोमवार को आम नागरिकों के मारे जाने की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच कराए जाने की मंगलवार को मांग की।

श्रीनगर के हैदरपुरा इलाके में सोमवार देर शाम हुई मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकवादी और उसके स्थानीय सहयोगी समेत चार लोगों की मौत हो गयी थी। मृतकों में एक मकान मालिक और एक डॉक्टर भी शामिल हैं। पुलिस ने उन्हें आतंकवादियों का सहयोगी बताया है। हालांकि, मृतकों के परिवारों ने पुलिस के आरोप से इनकार किया है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘अतीत में फर्जी मुठभेड़ों की कई घटनाएं हुई हैं और हैदरपुरा मुठभेड़ के बारे में उठाए गए सवालों का तेजी से और विश्वसनीय तरीके से जवाब देने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हैदरपुरा में हालिया मुठभेड़ की निष्पक्ष और विश्वसनीय जांच बहुत जरूरी है। मुठभेड़ और मारे गए लोगों के बारे में बहुत सारे सवाल उठाए जा रहे हैं।’’

नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक बयान के मुताबिक पार्टी के सांसदों- फारूक अब्दुल्ला, मोहम्मद अकबर लोन और हसनैन मसूदी ने भी निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Conference demands probe into Haiderpura encounter case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे