अल अक्स मस्जिद पर इस्राइली सुरक्षाबलों के हमले की नेशनल काफ्रेंस ने निंदा की

By भाषा | Updated: May 8, 2021 21:11 IST2021-05-08T21:11:56+5:302021-05-08T21:11:56+5:30

National Conference condemns Israeli security forces attack on Al Aqs Mosque | अल अक्स मस्जिद पर इस्राइली सुरक्षाबलों के हमले की नेशनल काफ्रेंस ने निंदा की

अल अक्स मस्जिद पर इस्राइली सुरक्षाबलों के हमले की नेशनल काफ्रेंस ने निंदा की

श्रीनगर, आठ मई नेशनल काफ्रेंस (नेकां) ने इस्राइली पुलिस द्वारा अल अस्क मस्जिद और वहां श्रद्धालुओं पर हमले की शनिवार को निंदा की और इसे मानवाधिकार एवं अंतराष्ट्रीय संधियों का गंभीर उल्लंघन करार दिया।

नेकां महासचिव अली मुहम्मद सागर ने एक बयान में कहा, ‘‘ इस कायराना हरकत के अपराधियों को क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता के पक्ष में इंसाफ के कठघरे में खड़ा किया जाए। कश्मीर में हम इस हमले से आहत हैं। मैं अपने लोगों की संवेदना प्रकट करता हूं और स्पष्ट शब्दों में इस आसुरी हरकत की निंदा करता हूं।’’

सागर ने कहा कि इस आक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और विश्व बिरादरी निहत्थे और शांतिपूर्ण फलस्तीनियों पर इस्राइली हमले पर मूकदर्शक नहीं रह सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Conference condemns Israeli security forces attack on Al Aqs Mosque

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे