कोविड-19 टीका की जांच के लिए राष्ट्रीय जैविक संस्थान अतिरिक्त केंद्र के तौर पर काम करेगा

By भाषा | Published: November 24, 2020 10:51 PM2020-11-24T22:51:08+5:302020-11-24T22:51:08+5:30

National Biological Institute to serve as additional center for screening of Kovid-19 vaccine | कोविड-19 टीका की जांच के लिए राष्ट्रीय जैविक संस्थान अतिरिक्त केंद्र के तौर पर काम करेगा

कोविड-19 टीका की जांच के लिए राष्ट्रीय जैविक संस्थान अतिरिक्त केंद्र के तौर पर काम करेगा

नयी दिल्ली, 24 नवंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आने वाला राष्ट्रीय जैविक संस्थान (एनआईबी) कोविड-19 के टीके की जांच के लिए अतिरिक्त केंद्र के तौर पर काम करेगा। इस बारे में मंगलवार को एक राजपत्रित अधिसूचना जारी की गयी।

यह संस्थान नोएडा में है। वर्तमान में सभी तरह के टीकों का परीक्षण केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल), कसौली में होता है ।

एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 टीके की परीक्षण प्रक्रिया में तेजी लाने और टीका उपलब्ध हो जाने पर इसकी आपूर्ति बाधित नहीं हो, इस वजह से यह कदम उठाया गया है ।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि महामारी के कारण पैदा आपात स्थिति से निपटने के लिए कोविड-19 का उपयुक्त टीका उपलब्ध कराना जरूरी है । इसलिए जनहित में यह आवश्यक है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए टीका के जांच के काम में तेजी लायी जाए।

यह अधिसूचना 30 नवंबर 2021 तक के लिए प्रभावी रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Biological Institute to serve as additional center for screening of Kovid-19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे