जम्मू-कश्मीर: CM महबूबा मुफ्ती की इफ्तार पार्टी में राष्ट्रगान का हुआ अपमान, डीजीपी ने कहा होगी जांच

By भारती द्विवेदी | Published: June 13, 2018 09:30 AM2018-06-13T09:30:19+5:302018-06-13T09:30:19+5:30

सीएम महबूबा मुफ्ती की तरफ से आयोजित उस इफ्तार पार्टी में गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।

National anthem disrespected in CM Mehbooba Mufti iftaar party, DGP to investigate | जम्मू-कश्मीर: CM महबूबा मुफ्ती की इफ्तार पार्टी में राष्ट्रगान का हुआ अपमान, डीजीपी ने कहा होगी जांच

जम्मू-कश्मीर: CM महबूबा मुफ्ती की इफ्तार पार्टी में राष्ट्रगान का हुआ अपमान, डीजीपी ने कहा होगी जांच

नई दिल्ली, 13 जून: हाल ही में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। सीएम की तरफ से आयोजित इफ्तार पार्टी में राष्ट्रगान को लेकर अपमान की बात सामने आ रही है। जिससे लेकर विवाद चल रहा है। पार्टी में मौजूद डीजीपी एसपी वैद्य ने इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वो उस इफ्तार पार्टी में मौजूद थे। लेकिन तब राष्ट्रगान के अपमान का कोई मामला सामने नहीं आया था। लेकिन अब हम इफ्तार पार्टी की वीडियो की जांच करेंगे और फिर कोई  बात होगी।

राजनाथ सिंह ने की बड़ी घोषणा, जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक शरणार्थी परिवार को मिलेंगे पांच लाख रुपये

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में 5 आंतकी ढेर, घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश

दरअसल मुख्यमंत्री मुफ्ती ने सात जून को अपने आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला, राज्यपाल एन.एन वोहरा, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
से लेकर राज्य के कई हस्तियां और लोग मौजूद थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इफ्तार पार्टी के दौरान जब राष्ट्रगान बजा तो वहां मौजूद लोग खड़े नहीं हुए। 

राजनाथ सिंह के श्रीनगर पहुंचते ही पाकिस्तान ने किया सेना पर हमला, 4 जवान जख्मी

गृहमंत्री राजनाथ सिंह सात जून को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर गए थे। अपने दौरे के दौरान राजनाथ सिंह ने सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा दौरा किया और वह सीमावर्ती इलाकों के निकट स्थानीय लोगों से मिले। इस दौरान उनके साथ जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह भी थे। साथ ही गृहमंत्री ने कई बड़े ऐलान भी किए थे।

उन्होंने पश्चिम पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में आकर बसने वाले प्रत्येक शरणार्थी परिवार को साढ़े पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। साथ ही ये भी घोषणा किया था कि जम्मू-कश्मीर के लिए नौ बटालियन गठित की जाएंगी, जिसमें से दो बटालियन सिर्फ सीमा के आसपास रहने वाले युवाओं के लिए होंगी। इनका नाम भी बॉर्डर बटालियन होगा।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!

Web Title: National anthem disrespected in CM Mehbooba Mufti iftaar party, DGP to investigate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे