राजनाथ सिंह ने की बड़ी घोषणा, जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक शरणार्थी परिवार को मिलेंगे पांच लाख रुपये

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 8, 2018 06:18 PM2018-06-08T18:18:17+5:302018-06-08T18:18:17+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने राज्य की मुख्यंमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की और सुरक्षा जांच का जायजा लिया। इस दौरान राजनाथ ने जम्मू-कश्मीर के हालात को दुरुस्त करने के लिए और लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं।

jammu kashmir: home minister rajnath singh announements financial assistance pakistan refugees 5 lakh each family | राजनाथ सिंह ने की बड़ी घोषणा, जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक शरणार्थी परिवार को मिलेंगे पांच लाख रुपये

राजनाथ सिंह ने की बड़ी घोषणा, जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक शरणार्थी परिवार को मिलेंगे पांच लाख रुपये

श्रीनगर, 8 जून। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने राज्य की मुख्यंमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की और सुरक्षा जांच का जायजा लिया। इस दौरान राजनाथ ने जम्मू-कश्मीर के हालात को दुरुस्त करने के लिए और लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने पश्चिम पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में आकर बसने वाले प्रत्येक शरणार्थी परिवार को साढ़े पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। 

इस मामले में राजनाथ सिंह ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर के लिए नौ बटालियन गठित की जाएंगी, जिसमें से दो बटालियन सिर्फ सीमा के आसपास रहने वाले युवाओं के लिए होंगी। इनका नाम भी बॉर्डर बटालियन होगा। पहले सीमा पर गोलीबारी में किसी तरह की कैजुअल्टी होने पर 75 हजार या एक लाख रुपये मुआवजा देने की व्यवस्था थी, जिसको अब बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही इसको प्राप्त करने की अवधि को भी समाप्त कर दिया गया है। 

इस घोषणा के दौरान उन्होंने कहा कि पहले गोलीबारी या किसी घटना में जानवरों के मरने पर 30 हजार रुपये प्रति पशु मुआवजा मिलता था, लेकिन अब इसको बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है। 

इससे पहले राजनाथ सिंह ने सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा दौरा किया और वह सीमावर्ती इलाकों के निकट स्थानीय लोगों से मिले। इस दौरान उनके साथ जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह भी थे। 

उन्होंने बताया कि गृह मंत्री ने राज्य की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों और स्थानीय प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की। सिंह जिला पुलिस लाइन भी गये और जम्मू कश्मीर पुलिस बल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 

Web Title: jammu kashmir: home minister rajnath singh announements financial assistance pakistan refugees 5 lakh each family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे