राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने हरियाणा को दी 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता

By भाषा | Updated: April 30, 2018 22:23 IST2018-04-30T22:23:22+5:302018-04-30T22:23:22+5:30

राज्य के किसानों को फसल उत्पादन के लिए लघु और दीर्घावधि ऋण जरूरतों को पूरा करने को बैंकों को 7,975 करोड़ रुपये का पुनर्वित्त समर्थन उपलब्ध कराया गया। 

National Agricultural and Rural Development Bank has given financial assistance of over Rs 15,000 crore to Haryana | राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने हरियाणा को दी 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने हरियाणा को दी 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता

चंडीगढ़, 30 अप्रैल। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान हरियाणा में कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए 15,787 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दी है। यह सहयोग किसानों , ग्रामीण कारीगरों , ग्रामीण बुनियादी ढांचे के निर्माण और खाद्यान्न की खरीद के लिए दी गई है। 

इस मामले में अधिकारी ने बताया कि, राज्य के किसानों को फसल उत्पादन के लिए लघु और दीर्घावधि ऋण जरूरतों को पूरा करने को बैंकों को 7,975 करोड़ रुपये का पुनर्वित्त समर्थन उपलब्ध कराया गया। 

इसके अलावा नाबार्ड ने ग्रामीण बुनियादी ढांचे मसलन सड़कों, पुलों, पेयजल और सिंचाई योजनाओं के लिए राज्य सरकाार को 508.27 करोड़ रुपये दिए गए। 

राज्य सरकार की एजेंसियों को खाद्यान्न की खरीद के लिए नाबार्ड ने हाफेड और एचएसडब्ल्यूसी को 2017-18 में खरीफ और रबी विपणन सत्र में 3,900 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। साथ ही नाबार्ड ने आईएमटी रोहतक में मेगा फूड पार्क के लिए हाफेड को 55 करोड़ रुपये का मियादी ऋण भी दिया।

Web Title: National Agricultural and Rural Development Bank has given financial assistance of over Rs 15,000 crore to Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे