संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राण देने वालों का राष्ट्र सदैव आभारी रहेगा : राष्ट्रपति कोविंद

By भाषा | Updated: December 13, 2021 09:44 IST2021-12-13T09:44:43+5:302021-12-13T09:44:43+5:30

Nation will always be grateful to those who laid down their lives while protecting Parliament: President Kovind | संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राण देने वालों का राष्ट्र सदैव आभारी रहेगा : राष्ट्रपति कोविंद

संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राण देने वालों का राष्ट्र सदैव आभारी रहेगा : राष्ट्रपति कोविंद

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2001 संसद हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को सोमवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा उनका आभारी रहेगा।

आज ही के दिन 2001 में हुए हमले में शामिल सभी पांच आतंकवादी मारे गए थे और आठ सुरक्षा कर्मी भी शहीद हो गए थे। हमले में एक माली की भी जान गई थी। आतंकवादियों का नाता पाकिस्तान स्थित एक आतंकवादी संगठन से था, जिससे हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में काफी तनाव उत्पन्न हो गया था।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं उन बहादुर सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने 2001 में आज ही के दिन एक नृशंस आतंकवादी हमले के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र सदैव उनका आभारी रहेगा।।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nation will always be grateful to those who laid down their lives while protecting Parliament: President Kovind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे