परिवार को रद्द करनी पड़ी अपनी बेटी की शादी, कार्ड के वायरल होने के बाद विवाद, जानें क्या है पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: July 13, 2021 07:58 IST2021-07-13T07:55:58+5:302021-07-13T07:58:49+5:30

नासिक में एक परिवार की बेटी की शादी मुस्लिम शख्स से होनी थी। दोनों परिवार भी इसके लिए राजी थे। हालांकि कुछ लोगों के विरोध के बाद इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा है।

Nasik love jihad controversy after wedding card goes viral, family cancels function | परिवार को रद्द करनी पड़ी अपनी बेटी की शादी, कार्ड के वायरल होने के बाद विवाद, जानें क्या है पूरा मामला

नासिक में शादी कार्ड पर विवाद के बाद कार्यक्रम रद्द (फोटो- सोशल मीडिया)

Highlightsमहाराष्ट्र के नासिक में एक शादी पर विवाद, परिवार ने रद्द किया कार्यक्रमपरिवारों की रजामंदी से होनी थी हिंदू लड़की और मुस्लिम शख्स की शादीकोर्ट में इस शादी को पहले ही रजिस्टर कराया जा चुका है

महाराष्ट्र के नासिक में एक परिवार को अपनी 28 साल की बेटी की शादी एक विवाद शुरू होने के बाद टालनी पड़ी है। दरअसल बेटी की शादी हिंदू रीति रिवाजों के साथ एक मुस्लिम शख्स के साथ होनी थी। हालांकि शादी का कार्ड एक कार्ड सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद विवाद बढ़ गया और विरोध करने वालों ने इसे 'लव जिहाद' का मामला बताया।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार हालांकि, कहानी यहीं खत्म नहीं होती है। शादी का कार्यक्रम भले ही रद्द किया गया लेकिन परिवार के सदस्यों ने अपनी बेटी की पसंद का साथ देने का फैसला किया। परिवार वालों के अनुसार इस मामले में कोई जबरन धर्म बदलने जैसी बात नहीं है और शादी को पहले ही स्थानीय कोर्ट में पंजीकृत कराया जा चुका है।

लड़की के पिता प्रसाद अदगांवकर एक जौहरी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेची रसिका शारीरिक विकलांगता जैसी मुश्किलों से गुजरी है और परिवार को उसके लिए लड़का खोजने में काफी मुश्किलें आ रही थीं। इस बीच रसिका और पूर्व में उसके साथ पढ़ने वाले आसिफ खान ने एक दूसरे से शादी रचाने की इच्छा जाहिर की। चूकी दोनों परिवार पिछले दो साल से एक-दूसरे को जानते हैं, इसलिए वे इसके लिए राजी हो गए।

मई में कोर्ट में रजिस्टर्ड हुई शादी

लड़की के पिता के अनुसार शादी को नासिक कोर्ट में इसी साल मई में रजिस्टर कराया गया था। इस दौरान दोनों परिवारों के सदस्य मौजूद रहे। उस समय दोनों परिवारों ने 18 जुलाई को पहले सभी रस्में करने का भी फैसला किया ताकि दुल्हन को उसके ससुराल भेजा जा सके।

पिता के अनुसार पूरी रस्में नासिक के एक होटल में केवल बेहद करीबी सगे-संबंधियों के बीच होनी थी। हालांकि इसी दौरान निमंत्रण कार्ड की एक कॉपी व्हाट्सएप पर वायरल हो गई और विवाद शुरू हो गया।

पिता के अनुसार 9 जुलाई को उन्हें उनके समाज के लोगों ने मिलने के लिए बुलाया और सलाह दी कि ये कार्यक्रम नहीं किया जाना चाहिए। वहीं परिवार के एक अन्य सदस्य के अनुसार 'समाज के दूसरे लोगों और अन्य की ओर से भी शादी कार्यक्रम को रद्द करने जैसे दबाव डाले जाने लगे।' 

परिवार को दबाव में रद्द करनी पड़ी शादी

चारों ओर से मिल रहे दबाव के बाद लड़की के परिवार ने समुदाय से जुड़े स्थानीय संगठन को पत्र लिखा और बताया कि कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।

लाड सुवर्णकर संस्था, नासिक के प्रेसिडेंट सुनील महाल्कर ने भी पुष्टि की है कि उन्हें एक खत मिला है जिसमें परिवार ने शादी को रद्द करने की बात कही है।

इस बीच पूरे मामले पर लड़के परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। वहीं लड़की के परिवार ने इस मुद्दे को लेकर पुलिस के पास नहीं जाने का फैसला किया है। साथ ही परिवार इस बात पर एकमत है कि जो भी हो, इस युवा कपल पर अलग होने के लिए जोर नहीं डाला जाएगा।

Web Title: Nasik love jihad controversy after wedding card goes viral, family cancels function

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे