संघ पर विवादित बयान देने पर राहुल गांधी पर प्राथमिकी दर्ज करने पर विचार कर रहे हैं नरोत्तम मिश्रा

By भाषा | Updated: September 16, 2021 22:52 IST2021-09-16T22:52:33+5:302021-09-16T22:52:33+5:30

Narottam Mishra is considering registering an FIR against Rahul Gandhi for making controversial statements on the Sangh | संघ पर विवादित बयान देने पर राहुल गांधी पर प्राथमिकी दर्ज करने पर विचार कर रहे हैं नरोत्तम मिश्रा

संघ पर विवादित बयान देने पर राहुल गांधी पर प्राथमिकी दर्ज करने पर विचार कर रहे हैं नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, 16 सितंबर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर विवादित बयान देने पर राहुल गांधी पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर वह कानूनी विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे।

इसके अलावा, उन्होंने राहुल गांधी को इच्छाधारी हिन्दू बताया और तंज कसते हुए कहा कि सुविधा से वह टोपी और टीका लगाते हैं।

मालूम हो कि बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भाजपा पर आरोप लगाया था कि ये लोग ‘फर्जी हिंदू’ हैं और अपने लाभ के लिए ‘धर्म की दलाली’ करते हैं। राहुल ने कांग्रेस की महिला इकाई ‘अखिल भारतीय महिला कांग्रेस’ के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस की विचारधारा भाजपा-आरएसएस के बिल्कुल विपरीत है और दो विचारधाराओं में से केवल एक ही देश पर शासन कर सकती है।

राहुल गांधी द्वारा संघ के बारे में दिए गये विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मिश्रा ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘क्या है राहुल गांधी इच्छाधारी हिन्दू है। सुविधा से वह टोपी और टीका लगाते हैं, धार्मिक पर्यटन पर जाते हैं और उसके बाद इस तरह की बात करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक मैं मानता था कि बालपन है। लेकिन जब संघ के बारे में इन्होंने ऐसा बोला तो मन को पीड़ा हुई। संघ को वह क्या समझ पाएंगें।’’

मिश्रा ने कहा, ‘‘जब किसी संस्था/व्यक्ति का विदेशी मूल होता है तो यह विसंगति रहती है। इसलिए मैं कानून विशेषज्ञों से राय लूंगा कि इस विषय पर प्राथमिकी की जा सकती है क्या?’’

इसके कुछ देर बाद मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी इच्छाधारी हिन्दू है। आरएसएस पर दिए बयान को लेकर राहुल गांधी पर प्राथमिकी को लेकर मैं कानूनी विशेषज्ञों से चर्चा करूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Narottam Mishra is considering registering an FIR against Rahul Gandhi for making controversial statements on the Sangh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे