पैसे को लेकर झगड़े में नरौदा पाटिया दंगा मामलों के दोषी की हत्या, दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 3, 2021 00:56 IST2021-05-03T00:56:24+5:302021-05-03T00:56:24+5:30

Naroda Patiya riot cases convict murdered in fights over money, two arrested | पैसे को लेकर झगड़े में नरौदा पाटिया दंगा मामलों के दोषी की हत्या, दो लोग गिरफ्तार

पैसे को लेकर झगड़े में नरौदा पाटिया दंगा मामलों के दोषी की हत्या, दो लोग गिरफ्तार

अहमदाबाद, दो मई गोधरा कांड के बाद 2002 में हुए नरौदा पाटिया दंगा मामले के एक आरोपी की पैसे को लेकर हुए झगड़े के बाद दो लोगों ने कथित रूप से हत्या कर दी। आरोपियों में से एक नाबालिग है।

नरौदा थाने के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि नरौदा पाटिया दंगा मामले में सजा याफ्ता कालू ठाकुर पिछले कुछ हफ्तों से पैरोल पर जेल से बाहर था। उन्होंने बताया कि दो आरोपियों ने तेज धार हथियार से उसकी हत्या कर दी, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नरौदा थाने के निरीक्षक परेश खम्भाला ने बताया कि घटना शनिवार की देर रात कृष्णानगर चौराहे पर हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘पैसे के लेन-देन को लेकर ठाकुर का दोनों से कुछ झगड़ा हुआ। हत्या के बाद हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी नाबालिग है और दूसरे की पहचान कमलेश चुनारा के रूप में हुई है।’’

गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस में आगजनी की घटना के एक दिन बाद 28 फरवरी 2002 को अहमदाबाद में नरौदा पाटिया इलाके में उग्र भीड़ ने 97 लोगों की हत्या कर दी थी जिसमें अधिकतर अल्पसंख्यक थे। इस मामले में कालू को सजा सुनाई गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naroda Patiya riot cases convict murdered in fights over money, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे