राम मंदिर के गर्भगृह में अकेले नहीं होंगे रामलला, नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना भी की जाएगी, जानिए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 21, 2023 06:15 PM2023-08-21T18:15:54+5:302023-08-21T18:32:37+5:30

राम मंदिर के गर्भगृह में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के एक हिस्से से बने नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना भी की जाएगी। इस शिवलिंग को अयोध्या भी लाया जा रहा है। इसी कर्म में जब ये यात्रा झांसी पहुंची तो उसका भव्य स्वागत किया गया।

Narmadeshwar Shivling will also be established in the sanctum sanctorum of the Ram temple | राम मंदिर के गर्भगृह में अकेले नहीं होंगे रामलला, नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना भी की जाएगी, जानिए

राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं

Highlightsराम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैंमंदिर के गर्भगृह में नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना भी की जाएगीओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के एक हिस्से से निर्मित हैं नर्मदेश्वर शिवलिंग

अयोध्या: जनवरी 2024  में अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच खबर आई है कि मंदिर के गर्भगृह में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के एक हिस्से से बने नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना भी की जाएगी। इस शिवलिंग को अयोध्या भी लाया जा रहा है। इसी कर्म में जब ये यात्रा झांसी पहुंची तो उसका भव्य स्वागत किया गया।

खास बात ये रही कि अयोध्या जा रहे शिवलिंग के स्वागत के लिए मुस्लिम समाज के लोग भी आगे आए। स्वागत करने पहुंचे अमजद खान ने कहा कि भगवान राम धर्म से ऊपर हैं वह हम सब के आदर्श हैं। बता दें कि हिंदू सनातन परंपरा में ये मान्यता है कि मंदिर में भगवान अकेले वास नहीं करते हैं। 

नर्मदेश्वर शिवलिंग को अयोध्या लाई जा रही यात्रा का नेतृत्व नर्मेदशनंद महाराज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि  राम मंदिर निर्माण से जुड़े चंपत राय के अनुरोध पर यह शिवलिंग रामलला के मंदिर में स्थापित करने के लिए ले जाया जा रहा है। मंदिर में पंच देवाताओं की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। सनातन में इसे पंचायत कहते हैं।  राम मंदिर में जो पंचायत स्थापित की जाएगी उसके मुखिया भगवान राम होंगे।

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अगले साल 21, 22 और 23 जनवरी की तारीख तय की है। ट्रस्ट के सदस्यों ने पूर्व में कहा था कि वे इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आधिकारिक निमंत्रण भेजेंगे।

कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने वाले संतों की सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही उन्हें ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तरफ से निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। ये 25 हजार संत 10 हजार विशिष्ट अतिथियों से अलग होंगे जो राम जन्मभूमि परिसर के अंदर अभिषेक समारोह में शामिल होंगे।

कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने वाले संतों की सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही उन्हें ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तरफ से निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। ये 25 हजार संत 10 हजार विशिष्ट अतिथियों से अलग होंगे जो राम जन्मभूमि परिसर के अंदर अभिषेक समारोह में शामिल होंगे।

Web Title: Narmadeshwar Shivling will also be established in the sanctum sanctorum of the Ram temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे