Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर किया ट्रंप का स्वागत, जानें पहले किसके लिए पीएम ने किया ऐसा

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: February 24, 2020 12:33 PM2020-02-24T12:33:15+5:302020-02-24T13:02:24+5:30

प्रोटोकॉल के बारे में एक बार पीएम मोदी ने कहा था कि उन्हें ये प्रोटोकॉल वगैरह समझ में नहीं आता है, वह आम आदमी रहना ज्यादा पसंद करते हैं। 

Narendra Modi welcomes Donald Trump by breaking protocol, know for whom PM did this before | Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर किया ट्रंप का स्वागत, जानें पहले किसके लिए पीएम ने किया ऐसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अहमदाबाद हवाई अड्डे पर अगवानी की। (फोटो- एएनआई)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर स्वागत किया।वह खुद हवाई जहाज तक अमेरिकी राष्ट्रपति की अगवानी करने गए। उनसे गले मिले, हाथ मिलाया और फिर उनके साथ आगे बढ़े।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर स्वागत किया। वह खुद हवाई जहाज तक अमेरिकी राष्ट्रपति की अगवानी करने गए। उनसे गले मिले, हाथ मिलाया और फिर उनके साथ आगे बढ़े। दरअसल, राजनीतिक नियमों के तहत किसी भी देश के राष्ट्राध्यक्ष को कुछ मर्यादाओं का पालन करना होता है, इसी राजनीतिक प्रोटोकॉल कहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी कई बार प्रोटोकॉल तोड़ चुके हैं। प्रोटोकॉल के बारे में एक बार उन्होंने कहा था कि उन्हें ये प्रोटोकॉल वगैरह समझ में नहीं आता है, वह आम आदमी रहना ज्यादा पसंद करते हैं। 

बता दें कि ट्रंप से पहले पीएम मोदी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भी प्रोटोकॉल तोड़कर हवाई अड्डे पर अगवानी कर चुके हैं। पीएम मोदी सऊदी अरब के प्रिंस बिन सलमान अगवानी करने भी एयरपोर्ट पहुंचे थे। तब विपक्ष ने पीएम मोदी की आलोचना भी की थी, क्योंकि बिन सलमान के भारत आने से पहले सऊदी अरब ने पाकिस्तान के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की थी। 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़ चुके हैं। पीएम मोदी ने एक बार प्रोटोकॉल तोड़ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात की थी।

बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर हैं। वह आज ही गुजरात से यूपी के आगरा और फिर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। आगरा में वह ताजमहल देखने जाएंगे। इससे पहले गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में वह शिरकत करेंगे।

Web Title: Narendra Modi welcomes Donald Trump by breaking protocol, know for whom PM did this before

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे