रवांडा जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी, मेजबान देश को देंगे ये खास तोहफा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 21, 2018 11:46 IST2018-07-21T11:46:01+5:302018-07-21T11:46:01+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह 23 से 27 जुलाई को विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। वह रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर जाएंगे।

narendra modi to visit rwanda uganda and africa next week | रवांडा जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी, मेजबान देश को देंगे ये खास तोहफा

रवांडा जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी, मेजबान देश को देंगे ये खास तोहफा

नई दिल्ली, 21 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह 23 से 27 जुलाई को विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। वह रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर जाएंगे। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने देते हुए कहा है कि तीन देशों की यात्रा के दौरान मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।

 यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली रवांडा यात्रा होगी। ऐसे में इस यात्रा के दौरान भारत रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करेगा। इस यात्रा के दौरान मोदी शिष्टमंडल स्तरीय वार्ता करने के अलावा युगांडा की संसद को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी ने 2014 से अब तक किया 84 देशों का दौरा, जानें इनमें हुआ कितने का खर्चा

इस दौरान पर वह  मेजबान देश को एक खास तोहफा देंगे। पीएम यात्रा के दौरान रवेरू मॉडल गांव का दौरा करेंगे और 200 गायें वहां के लोगों को तोहफे में देंगे। खबर के अनुसार ये गांव रंवाडा के पूर्वी राज्य में स्थित है। इन गायों को रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे के फ्लैगशिप कार्यक्रम ‘गिरिंका’ में योगदान के तहत दिया जाएगा। 

साथ ही गिरिंका गरीबी उन्मूलन के लिए रंवाडा की सरकार का एक अहम कार्यक्रम है। इसका अर्थ होता है ‘एक गाय रखिए’। रवांडा की सरकार ने साल 2006 में ‘एक गरीब परिवार के लिए एक गाय’ योजना लाॉंच की है। इसी को देखते हुए पीएम मोदी ये खास तोहफा वहां की सरकार को देंगे।

भारतीय अधिकारियों के मुताबिक गायों को स्थानीय वातावरण में रहने के लिए तैयार किया गया है। रवांडा की सीमाएं समुद्री तट से नहीं मिलती हैं।यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री दक्षिण अफ्रीका जाएंगे. वहां वह ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा सहित तमाम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होनी है. ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

Web Title: narendra modi to visit rwanda uganda and africa next week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे