Narendra Modi Oath Taking Ceremony: 'इतिहास बनाने से चूके 'चाचा', नीतीश कुमार को पीएम का ऑफर मिला तो सबूत दिखाएं', पप्पू यादव ने कसा तंज

By धीरज मिश्रा | Updated: June 9, 2024 12:10 IST2024-06-09T11:50:03+5:302024-06-09T12:10:09+5:30

Nitish-Pappu: पूर्णिया से नवनिर्वाचित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना नहीं कर रहा हूं।

Narendra Modi Oath Taking Ceremony Live Updates nitish kumar kc tyagi Pappu Yadav | Narendra Modi Oath Taking Ceremony: 'इतिहास बनाने से चूके 'चाचा', नीतीश कुमार को पीएम का ऑफर मिला तो सबूत दिखाएं', पप्पू यादव ने कसा तंज

Photo credit twitter

Highlightsपप्पू यादव ने कहा, नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया गया था तो उन्हें इसे स्वीकार कर लेना चाहिए थानीतीश कुमार का नाम बिहार से पहले प्रधानमंत्री के रूप में दर्ज हो जाताउन्हें ऑफर दिया गया था तो उन्हें इसे अस्वीकार नहीं करना चाहिए था

Nitish-Pappu: पूर्णिया से नवनिर्वाचित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना नहीं कर रहा हूं। मैं यह कहना चाहता हूं कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया गया था तो उन्हें इसे स्वीकार कर लेना चाहिए था। उन्हें प्रधानमंत्री बनना चाहिए और उन्हें प्रस्ताव स्वीकार कर लेना चाहिए था। नीतीश कुमार का नाम बिहार से पहले प्रधानमंत्री के रूप में दर्ज हो जाता।

वे इतिहास रच देते। अगर उन्हें ऑफर दिया गया था तो उन्हें इसे अस्वीकार नहीं करना चाहिए था। वह बिहार से प्रधानमंत्री बनते तो इतिहास बनता। उन्हें स्वीकार करना चाहिए था। पप्पू यादव ने कहा कि जेडीयू के नेता केसी त्यागी कह रहे हैं कि पीएम पद का ऑफर नीतीश कुमार को मिला। नीतीश कुमार मेरे बड़े भाई जैसे हैं, मैं बस यह कहना चाहता हूं कि अगर ऑफर मिला है तो सबूत दिखाएं। अफवाह न फैलाएं। पप्पू ने कहा कि अभी भी कुछ नहीं हुआ है आगे अभी मौके मिलेंगे।

पप्पू ने कहा कि मैं इंडिया गठबंधन का प्रवक्ता नहीं हूं, मेरा क्या वजूद है कि मैं नीतीश कुमार को ऑफर दूं। लेकिन, वह प्रधानमंत्री बनते तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलता। मालूम हो कि जेडीयू नेता केसी त्यागी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम पद का ऑफर मिला था।

केसी त्यागी ने कहा कि पहले इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का राष्ट्रीय संयोजक बनाने से इंकार कर दिया था, अब ऑफर दे रहे हैं। हालांकि, केसी त्यागी के बयान के बाद इंडिया गठबंधन के कई नेताओं के बयान आए। जिसमें कहा गया कि नीतीश को पीएम का ऑफर नहीं दिया गया है। 

तीसरी बार एनडीए सरकार

देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन रही है। लोकसभा चुनाव के परिणामों में बीजेपी को 240 सीट मिली। हालांकि, बहुमत का आंकड़ा इस बार बीजेपी पार नहीं कर पाई।

Web Title: Narendra Modi Oath Taking Ceremony Live Updates nitish kumar kc tyagi Pappu Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे