Narendra Modi Oath Ceremony: पूर्व सीएम के बेटे को 'अंग्रेजी' समझ नहीं आती, मोदी के मंत्री बनेंगे रामनाथ ठाकुर

By धीरज मिश्रा | Published: June 9, 2024 04:56 PM2024-06-09T16:56:40+5:302024-06-09T16:58:37+5:30

Narendra Modi Oath Ceremony: राष्ट्रपति भवन में शाम 7:15 बजे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद के तौर पर शपथ लेंगे। उनके साथ मोदी सरकार 3.0 में होने वाली मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सदस्य भी शपथ लेंगे।

Narendra Modi Oath Ceremony LIVE updates ramnath thakur english | Narendra Modi Oath Ceremony: पूर्व सीएम के बेटे को 'अंग्रेजी' समझ नहीं आती, मोदी के मंत्री बनेंगे रामनाथ ठाकुर

Photo credit twitter

Highlightsमोदी सरकार 3.0 में मंत्री पद की शपथ लेंगे रामनाथ ठाकुर बिहार के समस्तीपुर से आते हैं, जेडीयू के दिग्गज नेता हैंपूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं

Narendra Modi Oath Ceremony: राष्ट्रपति भवन में शाम 7:15 बजे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद के तौर पर शपथ लेंगे। उनके साथ मोदी सरकार 3.0 में होने वाली मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सदस्य भी शपथ लेंगे। बिहार से जेडीयू कोटे से रामनाथ ठाकुर भी शपथ लेंगे। उन्हें शपथ ग्रहण का निमंत्रण मिला और सुबह 11.30 बजे पीएम ने जो चाय पर सभी को बुलाया था, उनमें उनका नाम भी था। खास बात यह है कि मोदी के मंत्री बनने वाले रामनाथ ठाकुर को अंग्रेजी नहीं आती है, लेकिन उन्हें जो मंत्री पद दिया जाएगा उसे वह स्वीकार कर लेंगे।

दरअसल, एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि आपको निमंत्रण मिला है, तो उन्होंने कहा कि निमंत्रण पत्र में अंग्रेजी भाषा का प्रयोग है, हमें अंग्रेजी समझ में नहीं आती है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी कोई इच्छा नहीं है जो भी मंत्री पद दिया जाएगा, उसे ले लेंगे। क्योंकि, यह अधिकार पीएम के पास होता है कि किसे क्या देना है। उन्होंने कहा कि जो भी मंत्री पद मिलेगा, उसमें बिहार और हिन्दुस्तान के लिए काम करेंगे।

लेकिन, अंग्रेजी नहीं बोलने के कारण वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इंटरव्यू का पार्ट शेयर कर लोग कह रहे हैं कि जिन्हें अंग्रेजी नहीं आती है वह मोदी सरकार में मंत्री बनेंगे। एक यूजर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग करते हुए लिखा कि बिहार का दुर्भाग्य देखिये, रामनाथ ठाकुर भारत सरकार में मंत्री बनने जा रहे है और उनको एक अंग्रेजी में लिखा निमंत्रण पत्र भी पढ़ना नहीं आता है।

यूजर ने नीतीश से मांग की है कि उनकी जगह किसी योग्य सांसद को मौका देना चाहिए था। आप बिहार के विकास के साथ समझौता कर रहे हैं। यहां बताते चले कि रामनाथ ठाकुर बिहार के समस्तीपुर से आते हैं और उनके पिता कर्पूरी ठाकुर को लोकसभा चुनाव से पहले भारत सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया।

Web Title: Narendra Modi Oath Ceremony LIVE updates ramnath thakur english

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे