Narendra Modi Oath Ceremony: शपथ ग्रहण से पहले, 'कांग्रेस को 'अंगूर' खट्टे लगने लगे, जेडीयू का तंज
By धीरज मिश्रा | Updated: June 8, 2024 12:23 IST2024-06-08T12:21:13+5:302024-06-08T12:23:36+5:30
Narendra Modi Oath Ceremony: जेडीयू नेता राजीव रंजन(ललन) सिंह ने कहा कि कांग्रेस को अंगूर खट्टे लगते हैं, जब उन्हें अंगूर नहीं मिलते हैं।

फाइल फोटो
Narendra Modi Oath Ceremony:जेडीयू नेता राजीव रंजन(ललन) सिंह ने कहा कि कांग्रेस को अंगूर खट्टे लगते हैं, जब उन्हें अंगूर नहीं मिलते हैं। ललन ने कहा कि वे तो सरकार बना रहे थे, कह रहे थे कि देश का संविधान खतरे में था। लेकिन, शुक्रवार को जब एनडीए सांसदों की संसद में बैठक बुलाई गई और आपने देखा कि जब प्रधानमंत्री सेंट्रल हॉल में पहुंचे तो उन्होंने भारत के संविधान के सामने सिर झुकाया।
#WATCH | Delhi: On Congress' remark on NDA, JD(U) leader Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "When Congress could find nothing else, angoor nahi mila toh ab khatte hain. Just now, they were forming the Government and the Constitution of the country was under threat. But yesterday… pic.twitter.com/Kk1k5iA43b
— ANI (@ANI) June 8, 2024
इसलिए कांग्रेस का हाल यह है कि जब अंगूर नहीं मिलता तो इसी तरह खट्टे अंगूर लगते हैं। यहां बताते चले कि एनडीए की बैठक में तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए सभी के समर्थन से चुना गया है। पीएम मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। साल 1962 के बाद पीएम मोदी देश के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री बन जाएंगे जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है। पीएम के शपथ ग्रहण में बीजेपी सहित एनडीए के सभी सांसद मौजूद रहेंगे।
वहीं, देसी और विदेशी मेहमान भी इस समारोह में शिरकत करने के लिए आ रहे हैं। यहां जानकारी के लिए बताते चले कि पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी पहुंच रहे हैं। उन्होंने समारोह में शामिल होने के लिए भारत के निमंत्रण को आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया है। मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इन नेताओं में श्रीलंका, मालदीव, बांग्लादेश, मॉरीशस, नेपाल और भूटान के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हैं।
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल होंगे।