Narendra Modi Oath Ceremony: 'सॉरी... मैं शुभकामनाएं नहीं दे सकती हूं', मोदी के शपथ पर ममता का तंज
By धीरज मिश्रा | Updated: June 8, 2024 18:35 IST2024-06-08T18:27:01+5:302024-06-08T18:35:59+5:30
Narendra Modi Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार रविवार को पीएम पद की शपथ लेंगे। देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन जाएगी।

Photo credit twitter
Narendra Modi Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार रविवार को पीएम पद की शपथ लेंगे। देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन जाएगी। मोदी को देश-विदेश के नेताओं से शुभकामनाएं मिल रही हैं। विदेशी मेहमान लगातार दिल्ली पहुंच रहे हैं। विदेशी मेहमान पीएम मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
#WATCH | West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee says, "I am sorry, but I cannot wish well to an unconstitutional, illegal party for forming the government. My best wishes will be for the country. I will tell all the MPs to strengthen their party...We will not break your party… pic.twitter.com/M90jtXZ6AQ
— ANI (@ANI) June 8, 2024
दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं। चारों तरफ हो रहे मोदी-मोदी की गूंज के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, मैं माफी चाहती हूं, लेकिन गैर संवैधानिक, गैर कानूनी पार्टी को सरकार बनाने के लिए मैं शुभकामनाएं नहीं दे सकती हूं। मेरी शुभकामना देश के लिए रहेगी, जो भी सांसद हैं उनसे कहूंगी कि आप अपनी पार्टी को मज़बूत बनाए।
उन्होंने कहा कि हम आपकी पार्टी नहीं तोड़ेंगे लेकिन आपकी पार्टी में अंदर से ही टूट होगी, आपके पार्टी में लोग खुश नहीं हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गईं।
पार्टी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को लोकसभा में पार्टी का नेता, डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को लोकसभा में उपनेता, कल्याण बनर्जी को मुख्य सचेतक(चीफ व्हिप) चुना गया। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा में पार्टी का नेता चुना गया, पार्टी नेता सागरिका घोष को उपनेता और नदीमुल हक को मुख्य सचेतक(चीफ व्हिप) चुना गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में तृमणूल कांग्रेस जाएगी या नहीं? इसके जवाब में सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "ना मिला(निमंत्रण) है, ना जाएंगे।
गौर करने वाली बात यह है कि इसी तरह का सवाल जवाब कांग्रेस नेता जयराम रमेश से पूछा गया कि क्या कांग्रेस, इंडिया गठबंधन के नेता 9 जून को राष्ट्रपति भवन पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे। इस पर जयराम ने कहा कि हमें कोई निमंत्रण नहीं मिला है और अगर मिलता है तो इस पर विचार किया जाएगा। देखने वाली बात होगी कि इंडिया गठबंधन से कौन नेता पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होगा।