Narendra Modi In Parbhani: 'मैंने गरीबी की जिंदगी जी है, मैं पिछड़े परिवार से आता हूं', परभणी की चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी
By धीरज मिश्रा | Updated: April 20, 2024 12:56 IST2024-04-20T12:46:21+5:302024-04-20T12:56:04+5:30
Narendra Modi In Parbhani: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के परभणी लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं है।

Photo credit twitter
Narendra Modi In Parbhani: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के परभणी लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं है। बल्कि इस चुनाव का उद्देश्य भारत को 'विकित' और 'आत्मनिर्भर' बनाना है। 2024 के चुनावी मुद्दे सामान्य नहीं है। क्योंकि हर मुद्दे महत्वपूर्ण है।
#WATCH | Addressing a public meeting in Parbhani, Maharashtra, Prime Minister Narendra Modi says, "The 2024 election is not just to form a government. But the aim of this election is to make India 'Viksit' and 'Atmanirbhar'. Therefore, the issues of the 2024 elections are not… pic.twitter.com/22U2oML8zU
— ANI (@ANI) April 20, 2024
यह पहला चुनाव है। जिसमें भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए यह चुनाव है। इसलिए, के मुद्दे 2024 के चुनाव सिर्फ सामान्य मुद्दे नहीं हैं, हर मुद्दा महत्वपूर्ण है, उठाया गया हर कदम महत्वपूर्ण है और हर 'संकल्प' महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमने पिछले टर्म में चंद्रयान की सफलता को देखा है।
इस चुनाव के बाद 140 करोड़ देशवासी गगनयान की सफलता भी देखेंगे। ये पहला चुनाव है, जब सेना के हथियारों से लेकर कोरोना की वैक्सीन तक, लोग आत्मनिर्भर भारत की सफलता की हर कोने में चर्चा कर रहे हैं। सिर्फ 10 वर्ष में देश ने विकास की एक लंबी दूरी तय कर ली है। उन्होंने कहा कि मैंने गरीबी की जिंदगी जी है, मैं पिछड़े परिवार से आता हूं। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए 3 करोड़ घर बनाएंगे।
पीएम ने कहा कि आज परभणी के 12 लाख से ज्यादा गरीबों को बिना भेदभाव मुफ्त राशन मिल रहा है, ताकि उनके घर का चूल्हा जलता रहे और ये सुविधा आने वाले 5 वर्षों में भी जारी रहेगी। आज परभणी में 17 जनऔषधि केंद्रों से सभी को 80% छूट पर दवाएं मिल रही हैं। यहां बिना भेदभाव सवा लाख से ज्यादा महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया गया है।
पीएम ने आगे कहा कि आपके सपने ही, मेरा संकल्प है। इसलिए हम समस्याओं के समाधान के लिए ठोस काम करते हैं, ठोस काम में भरोसा करते हैं और ठोस काम को पूरा करने के लिए मेहनत करते हैं।