नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में पांच पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: October 7, 2021 21:23 IST2021-10-07T21:23:49+5:302021-10-07T21:23:49+5:30

Narendra Modi inaugurates five PSA Oxygen Plants in Prayagraj | नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में पांच पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया

नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में पांच पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), सात अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां विभिन्न अस्पतालों में पांच ऑक्सीजन संयंत्रों का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया।

मोदी ने मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबद्ध स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय (एसआरएन) में 1,000 लीटर क्षमता के पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। इस संयंत्र को पीएम केयर्स फंड की अनुदान राशि से स्थापित किया गया है।

एसआरएन के अलावा, शहर के तेज बहादुर सप्रू अस्पताल (बेली अस्पताल), जिला महिला चिकित्सालय (डफरिन) और टी.बी. अस्पताल में भी ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया गया और प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया।

एसआरएन में ऑक्सीजन संयंत्र के उद्घाटन के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल, फाफामऊ विधायक विक्रमाजीत मौर्य और कोरांव विधायक राजमणि कोल उपस्थित रहे।

वहीं, तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में इलाहाबाद सांसद रीता बहुगुणा जोशी, बारा विधायक अजय कुमार भारती, जिला महिला चिकित्सालय में फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल और टीबी अस्पताल में विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि स्वरूपरानी अस्पताल में दो संयंत्र, बेली अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय और टीबी अस्पताल में एक-एक आक्सीजन संयंत्र स्थापित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Narendra Modi inaugurates five PSA Oxygen Plants in Prayagraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे