पीएम मोदी 29 दिसंबर को भारत की सबसे तेज रेलगाड़ी Train 18 को दिखाएंगे हरी झंडी

By भाषा | Updated: December 20, 2018 08:38 IST2018-12-20T08:38:51+5:302018-12-20T08:38:51+5:30

T18 ट्रेन में स्टेनलेस स्टील की पूरी बॉडी है। ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

Narendra Modi inaugurate the train 18 on 29 December | पीएम मोदी 29 दिसंबर को भारत की सबसे तेज रेलगाड़ी Train 18 को दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम मोदी 29 दिसंबर को भारत की सबसे तेज रेलगाड़ी Train 18 को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की सबसे तेज रेलगाड़ी ‘ट्रेन 18’को 29 दिसंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। संभावना है कि वह इसे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से रवाना कर सकते हैं। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि देश की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन शताब्दी ट्रेनों की जगह लेगी और यह दिल्ली एवं वाराणसी के बीच चलेगी।

ट्रेन 18 का निर्माण आईसीएफ चेन्नई ने 100 करोड़ रूपये की लागत से किया है जो हाल में भारत की सबसे तेज ट्रेन बन गयी। दिल्ली-राजधानी मार्ग के एक खंड पर प्रायोगिक परीक्षण के दौरान इसकी रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रही। इस ट्रेन में दो विशेष डिब्बे होंगे जिसमें 52-52 सीटें होंगी और शेष डिब्बों में 78-78 सीटें होंगी।

परीक्षण के दौरान ‘ट्रेन 18’की सफलता से प्रभावित रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में आईसीएफ से वर्तमान वित्तीय वर्ष में ऐसी चार और ट्रेनें बनाने को कहा है। सीबीआई ने गारंटी पत्र के दुरुपयोग के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया। 

T18 ट्रेन में स्टेनलेस स्टील की पूरी बॉडी है। ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। पारंपरिक ट्रेनों के विपरीत, T18 में लगातार खिड़कियां होंगी। पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन में आरामदायक सीटें होंगी और बेहतरीन आंतरिक अंदरूनी प्रकाश रहेगा। 

ट्रेन 18 में विकलांगों को भी ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें डिब्बों के अंदर व्हील चेयर रखने की भी जगह है। ताकी विकलांग यात्रियों को किसी भी तरह की मुश्किल ना हो। 

Web Title: Narendra Modi inaugurate the train 18 on 29 December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे