जामनगर में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, पूछा- 'क्या सेना की कही बातों पर भरोसा नहीं करते?'

By भाषा | Published: March 4, 2019 04:01 PM2019-03-04T16:01:54+5:302019-03-04T16:08:27+5:30

पीएम मोदी ने इस रैली में हवाई हमले का सबूत मांगने वाले विपक्षी पार्टी के नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा।

narendra modi in jamnagar gujarat says dont you trust what our armed forces say | जामनगर में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, पूछा- 'क्या सेना की कही बातों पर भरोसा नहीं करते?'

नरेंद्र मोदी (फोटो-एएनआई)

Highlightsजामनगर में पीएम बोले- 'अगर राफेल होता तो पाकिस्तान का कोई विमान नहीं बचता'एयर स्ट्राइक में मारे गये आतंकियों की संख्या पर सवाल उठाने वालों पर भी बरसे पीएम मोदी'मेरा उद्देश्य आतंकवाद खत्म करना, विपक्ष का उद्देश्य मोदी को हटाना'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उनके उस बयान पर सवाल खड़े करने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि राफेल लड़ाकू विमान होने से पाकिस्तान के साथ 27 फरवरी को विमानों के बीच लड़ाई के दौरान आईएएफ को अधिक मारक क्षमता मिल जाती।

मोदी ने गुजरात के जामनगर में कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में चुप नहीं बैठेगा और आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान में है और इसका जड़ से इलाज किया जायेगा। पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या आप सेना की बातों पर भरोसा नहीं करते।

पीएम ने कहा, 'पूरा देश इस बात से सहमत है कि आतंक का सफाया होना चाहिए। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप अपने सुरक्षाबलों की कही बातों पर भरोसा नहीं करते? हमें अपनी सेना पर गर्व होना चाहिए।'  


मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैंने कहा था कि अगर राफेल समय पर मिल जाता तो (27 फरवरी को डॉगफाइट (विमानों के बीच लड़ाई) के दौरान) स्थिति अलग होती, लेकिन उन्होंने (विपक्ष) कहा कि मोदी हमारी वायु सेना के हवाई हमले पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।' 

प्रधानमंत्री ने कहा, 'कृपया समझदारी का इस्तेमाल करें, मैंने कहा था कि अगर (विमानों के बीच लड़ाई) के दौरान हमारे पास राफेल होता, तो न हमारा कोई विमान गिरता और न उनका कोई विमान बचता।' 

पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविर पर 26 फरवरी को किये गये हवाई हमले का सबूत मांगने वाले विपक्षी पार्टी के नेताओं के बयानों पर नाराजगी जाहिर करते हुए मोदी ने कहा कि उनका उद्देश्य आतंकवाद को खत्म करना है, जबकि विपक्ष का उद्देश्य उन्हें (मोदी को) हटाना है। उन्होंने कहा, 'आतंकवाद की बीमारी की जड़ पड़ोसी देश में है, क्या हमें इस बीमारी का इलाज जड़ से नहीं करना चाहिए।'

जामनगर में गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के एनेक्सी भवन और विभिन्न अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा, 'अगर भारत को तबाह करने की मंशा रखने वालों के ‘सरगना’ बाहर हैं, तो यह देश शांत नहीं बैठेगा।'

Web Title: narendra modi in jamnagar gujarat says dont you trust what our armed forces say