राजनाथ से छिन गया गृह और जावड़ेकर से एचआरडी; जानें में किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 31, 2019 01:30 PM2019-05-31T13:30:50+5:302019-05-31T14:11:22+5:30

नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी । उनके साथ 24 कैबिनेट मंत्रियों, नौ ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 अन्य ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी।

Narendra Modi Government new ministers portfolio, all you need to know | राजनाथ से छिन गया गृह और जावड़ेकर से एचआरडी; जानें में किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग

राजनाथ से छिन गया गृह और जावड़ेकर से एचआरडी; जानें में किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में अमित शाह को गृह मंत्रालय और राजनाथ को रक्षा मंत्रालय का प्रभार दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, परमाणु ऊर्जा एवं महत्वपूर्ण नीति से जुड़े मुद्दों वाले तथा बिना आवंटित विभाग रहेंगे। पूर्व विदेश सचिव रहे एस जयशंकर भारत के नए विदेश मंत्री बनाए गए हैं।

अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्रालय मिला। पीयूष गोयल फिर से रेल मंत्री बनाये गए हैं। निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय का प्रभार दिया गया है जबकि प्रकाश जावड़ेकर को सूचना एवं प्रसारण तथा वन एवं पर्यावरण मंत्रालय दिया गया है। राष्ट्रपति भवन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नितिन गडकरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री बने रहेंगे।

मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री और उनके विभागों की पूरी सूची

क्रम संख्याकैबिनेट मंत्रीमंत्रालय
1.नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय; परमाणु ऊर्जा विभाग;
अंतरिक्ष विभाग; तथा सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे; तथा
अन्य सभी विभाग जो को किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किया गया है.
2. राजनाथ सिंहरक्षा
3.अमित शाहगृह
4. नितिन जयराम गडकरीसड़क परिवहन और राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम
5.डी.वी. सदानंद गौड़ारसायन और उर्वरक मंत्री
6.निर्मला सीतारमणवित्त मंत्री; तथा कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री
7.नरेंद्र सिंह तोमरकृषि और किसान कल्याण मंत्री; ग्रामीण विकास मंत्री; तथा पंचायती राज मंत्री
8.रविशंकर प्रसादकानून और न्याय मंत्री; संचार मंत्री; तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
9.हरसिमरत कौर बादलखाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री
10.थावर चंद गहलोतसामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री.
11.डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकरविदेश मंत्री
12.रमेश पोखरियाल निशंकमानव संसाधन विकास मंत्री
13.अर्जुन मुंडाजनजातीय मामलों के मंत्री
14.स्मृति जुबिन ईरानीमहिला और बाल विकास मंत्री; और कपड़ा मंत्री
15.डॉ. हर्षवर्धन स्वास्थ्यपरिवार कल्याण मंत्री; विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री; तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री
16.प्रकाश जावड़ेकरपर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री; तथा सूचना और प्रसारण मंत्री
17.पीयूष गोयल रेल मंत्रीरेल मंत्री; तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्री
18.धर्मेंद्र प्रधानपेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री; तथा इस्पात मंत्री.
19.मुख्तार अब्बास नकवीअल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
20.प्रहलाद जोशीसंसदीय मामलों के मंत्री; कोयला मंत्री; तथा खान मंत्री
21.महेंद्र नाथ पांडेकौशल विकास और उद्यमिता मंत्री
22.अरविंद गणपत सावंतभारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री
23.गिरिराज सिंहपशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री
24.गजेंद्र सिंह शेखावतजल शक्ति मंत्री
   

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और उनके विभाग

क्रम संख्याराज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)मंत्रालय
1.संतोष कुमार गंगवारश्रम और रोजगार मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
2.राव इंद्रजीत सिंहसांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); तथा
योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
3.श्रीपाद येसो नाइकआयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा मंत्रालय, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष); तथा
रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री.
4.डॉ. जितेंद्र सिंहप्रधान मंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री; कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री; परमाणु ऊर्जा विभाग में राज्य मंत्री; तथा अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री
5.किरेन रिजिजूयुवा मामलों और खेल मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री
6.प्रहलाद सिंह पटेलराज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति मंत्रालय; तथा पर्यटन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
7.राज कुमार सिंहऊर्जा मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); तथा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री
8.हरदीप सिंह पुरीआवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); तथा
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री.
9.मनसुख एल. मंडावियाजहाजरानी मंत्रालय; तथा
रसायन और उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री.

गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी । उनके साथ 24 कैबिनेट मंत्रियों, नौ ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 अन्य ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी।

English summary :
Narendra Modi took oath on Thursday in a grand ceremony held in the courtyard of Rashtrapati Bhavan on Thursday. He was sworn in as Minister of State with 24 cabinet ministers, nine ministers of state (independent charge) and 24 others.


Web Title: Narendra Modi Government new ministers portfolio, all you need to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे