लाइव न्यूज़ :

नरेंद्र मोदी के इशारे पर गिराई गई है महबूबा सरकार, अक्टूबर में PDP देने वाली थी करारा झटका

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: June 20, 2018 19:10 IST

हाल के दिनों जम्मू में भाजपा-संघ कैडर में नाराजगी चल रही थी।

Open in App

नई दिल्ली, 20 जूनः जम्मू कश्मीर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को इस बात का अहसास हुआ कि आगामी अक्टूबर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सरकार गिराई जाएगी। इसी की सुगबुगाहट पर पूरी बीजेपी जम्मू से उठकर दिल्ली आ गई। अंदरखाने यह भी चर्चा है कि दिल्ली में यह जानकारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह में लंबी बैठक हुई थी। इसके बाद पीएम ने ही यह सुझाव दिया कि बीजेपी को जम्मू कश्मीर सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए।

सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन ऑल आउट व मानवाधिकार मामलों का हवाला देकर पीडीपी आगामी अक्टूबर में बीजेपी का साथ छोड़ने वाली ‌थी। यही नहीं अमित शाह तक एक रिपोर्ट यह भी पहुंची थी कि हाल के दिनों जम्मू में भाजपा-संघ कैडर में नाराजगी चल रही थी। क्योंकि सीमा पर बीजेपी वैसा कुछ भी नहीं कर पा रही थी जिसके लिए वह जानी जाती है। इसी को देखते हुए बीजेपी ने ऑपरेशन ऑल आउट लॉन्च किया था। ताकि फिर से कैडर और बीजेपी में तारतम्यता स्‍थापित कर ली जा सके।

सूत्रों की मानें तो इसके बाबत रमजान के महीने में 300 कट्टरपंथियों की लिस्ट भी बनाई गई थी, जिनपर कैडर को संदेह था कि ये कश्मीर का माहौल खराब कर रहे हैं। खासकर के युवाओं का। ऐसे में बीजेपी को ऑपरेशन ऑलआउट लॉन्च करना पड़ा। लेकिन दुविधा यह कि ऐसे किसी ऑपरेशन का मुखिया हमेशा प्रदेश का मुख्यमंत्री होता या होती हैं। इसलिए महबूबा इसमें प्रमुख भूमिका में आ गई थीं। जो बीजेपी कहीं ना कहीं वैसे नहीं सोच रही थीं, जैसे बीजेपी सोच रही है।

राम माधव के प्रेस कॉफ्रेंस से पहले महबूबा को आया था एक फोन, 'साइलेंट' हो गईं PDP सुप्रीमो

इसके अलावा कुछ अन्य मामलों को लेकर बीजेपी और पीडीपी में इन दिनों बन रही थी। उल्लेखनीय है कि बीजेपी और पीडीपी विचारधाराएं दो अलग सिरों पर खड़ी दिखाई देती हैं। धारा 370, पत्‍थरबाज आदि को लेकर भी दोनों में बेहद अंतर है। इसके बावजूद दोनों मिलकर करीब तीन साल सरकार चलाई। लेकिन जैसे-जैसे 2019 नजदीक आता जा रहा था दोनों पार्टियों में असंतोष बढ़ता जा रहा था। इन्हीं सब को देखते हुए बताया गया कि पीडीपी खुद ही सरकार गिराने वाली थी। लेकिन बीजेपी ने ऐन मौके पर देशभक्ति और देशहित के नाम पर यह कदम उठा लिया।

महबूबा की ओर से आया था ऑलआउट प्रस्ताव

इस मसले पर बीजेपी के जम्मू कश्मीर प्रभारी राम माधव का कहना था कि ऑपरेशन ऑल आउट का प्रस्ताव खुद महबूबा मुफ्ती की तरफ से आया था। प्रस्ताव आने के बाद बीजेपी के बड़े नेताओं ने इस पर लंबा विचार विमर्श भी किया। इसके बाद ही बीजेपी सरकार ने यह फैसला किया।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीमेहबूबा मुफ़्तीअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी