बिहार: नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ हुई FIR, जमीन कब्जा करने का है आरोप

By भारती द्विवेदी | Published: February 8, 2018 12:41 PM2018-02-08T12:41:56+5:302018-02-08T12:56:30+5:30

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत 32 लोगों पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम के तहत भी हुआ है। 

Narendra Modi Cabinet State Minister Giriraj Singh faces case for grabbing land, Tejashwi Yadav asked for Resignation | बिहार: नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ हुई FIR, जमीन कब्जा करने का है आरोप

बिहार: नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ हुई FIR, जमीन कब्जा करने का है आरोप

नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह पर जमीन सौदे में फर्जीवाड़े का केस दर्ज हुआ है। मंत्री गिरिराज सिंह पर ये आरोप है कि उन्होंने पटना के दानापुर में स्थित दो एकड़ 56 डिसमिल जमीन पर जबरन कब्जा किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ रामनारायण प्रसाद नामक शख्स ने पटना व्यवहार न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया था। रामनारायण दानापुर के आसोपुर गांव के रहनेवाले हैं। मंत्री गिरिराज सिंह समेत 32 लोगों पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। 

गिरिराज सिंह पर केस दर्ज होने के बाद बिहार में विपक्ष के तेवर तेज हो गए हैं। विपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा- 'गिरिराज सिंह को फौरन इस्तीफा देना चाहिए। नैतिकता का ढोल पीटने वाले अब कौन से बिल में छिपे हैं? सुशील मोदी जी मुंह में दही जमाए हुए हैं।'


मामला सामने आने के बाद से तेजस्वी यादव ट्विटर के जरिए जमकर बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर भी हमला किया है।


गिरिराज सिंह बिहार के नवादा जिले से भाजपा के सांसद हैं। अभी उनके पास सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय है।

Web Title: Narendra Modi Cabinet State Minister Giriraj Singh faces case for grabbing land, Tejashwi Yadav asked for Resignation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे