सादगी और ईमानदारी के लिए मशहूर संतोष कुमार गंगवार, बरेली सीट से आठ बार चुनाव जीत चुके हैं

By भाषा | Published: May 30, 2019 09:23 PM2019-05-30T21:23:29+5:302019-05-30T21:23:29+5:30

तेरहवीं लोकसभा में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी सरकार में वह पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री के साथ-साथ संसदीय कार्य राज्य मंत्री का पदभार भी संभाल चुके हैं। इसके अलावा वह विज्ञान एवं तकनीकी राज्यमंत्री भी रह चुके हैं।

narendra modi cabinet 2019 Santosh Kumar Gangwar, Minister of State (Independent Charge), New Cabinet Minister of India 2019. | सादगी और ईमानदारी के लिए मशहूर संतोष कुमार गंगवार, बरेली सीट से आठ बार चुनाव जीत चुके हैं

वह पिछली नरेन्द्र मोदी सरकार और उससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।

Highlightsआठवीं बार लोकसभा का चुनाव जीतने वाले संतोष कुमार गंगवार का है लंबा राजनीतिक अनुभवगंगवार 1989, 1991, 1996, 1998, 1999, 2004, 2014 में जीत चुके हैं और एक बार फिर 2019 में उन्होंने आठवीं बार विजय हासिल की।

अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए मशहूर संतोष कुमार गंगवार रूहेलखंड इलाके की बरेली लोकसभा सीट से आठ बार चुनाव जीत चुके हैं और वह पिछली नरेन्द्र मोदी सरकार और उससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।

गंगवार का जन्म एक नवम्बर, 1948 को बरेली में हुआ था। उनकी उच्च शिक्षा आगरा विश्वविद्यालय और रुहेलखंड विश्वविद्यालय से हुई। उन्होंने बीएससी और एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। पढ़ाई के दौरान वह छात्र राजनीति से जुड़े और यहीं से उनके जीवन की दिशा बदल गई।

उनका विवाह सौभाग्य गंगवार से हुआ जिससे उन्हें एक पुत्र और एक पुत्री की प्राप्ति हुई। लगातार छह बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले गंगवार देश में आपातकाल के दौरान सरकार विरोधी आंदोलन को लेकर जेल भी जा चुके हैं। वह 1996 में उत्तर प्रदेश भाजपा इकाई के महासचिव बनाए गए।

इसके अलावा वह उत्तर प्रदेश में पार्टी इकाई के कार्य समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। गंगवार ने अपना पहला चुनाव सन 1981 में लड़ा पर वह इसमें हार गए। 1984 में हुए आम चुनावों मे वह दोबारा हारे। उसके बाद वह उत्तर प्रदेश के बरेली से 1989 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं।

वह 15वीं लोकसभा (2009-2014) के चुनाव में पराजित भी हुये। गंगवार 1989, 1991, 1996, 1998, 1999, 2004, 2014 में जीत चुके हैं और एक बार फिर 2019 में उन्होंने आठवीं बार विजय हासिल की। गंगवार साल 1996 में बरेली में शहरी सहकारी बैंक की स्थापना को लेकर पूरी तरह सक्रिय रहे और 1996 की शुरुआत में वह इस बैंक के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे।

बरेली में चौपला रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार, पुस्तकालय, मिनी बाई पास सहित तमाम परियोजनाओं के निर्माण का श्रेय गंगवार को जाता है। तेरहवीं लोकसभा में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी सरकार में वह पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री के साथ-साथ संसदीय कार्य राज्य मंत्री का पदभार भी संभाल चुके हैं। इसके अलावा वह विज्ञान एवं तकनीकी राज्यमंत्री भी रह चुके हैं।

Web Title: narendra modi cabinet 2019 Santosh Kumar Gangwar, Minister of State (Independent Charge), New Cabinet Minister of India 2019.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे