पंजाब: गुरदासपुर में PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-कर्ज माफी के नाम पर किसानों को धोखा दे रही है पार्टी

By स्वाति सिंह | Updated: January 3, 2019 16:15 IST2019-01-03T16:06:19+5:302019-01-03T16:15:46+5:30

रैली के दौरान पीएम मोदी ने वहां के लोगों को गुरदासपुर की उपलब्धियों गिनवाई। उन्‍होंने कहा 'हम पंजाब की खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं।

narendra modi addressing public meeting at Gurdaspur, Punjab | पंजाब: गुरदासपुर में PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-कर्ज माफी के नाम पर किसानों को धोखा दे रही है पार्टी

PM narendra modi addressing public meeting at Gurdaspur

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (3 जनवरी) को पंजाब पहुंचे हैं।पीएम मोदी यहां गुरदासपुर में धन्‍यवाद रैली को संबोधित कर रहे हैं। रैली के दौरान पीएम मोदी ने वहां के लोगों को गुरदासपुर की उपलब्धियों गिनवाई। उन्‍होंने कहा 'गुरदासपुर की धरती देश, समाज, मानवता के लिए हमेशा से प्रेरणा देने वाली रही है।' लिहाज़ा साल 2022 तक न्यू इंडिया के निर्माण के लिए भी सवा सौ करोड़ देशवासियों के संकल्प को सिद्ध करने के लिए यहां से नई ऊर्जा का संचार होगा।'

पीएम मोदी ने यहां कांग्रेस पर हलमा करते हुए कहा 'जिनका इतिहास राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ रहा हो और जो आज भी देश के सैनिकों और सेना को कमजोर करने के लिए झूठ फैला रहे हो, जिनका इतिहास सिर्फ एक परिवार के जयगान कर रहा हो और जो आज भी वन्दे मातरम और भारत माता का विरोध कर रहे हो'।


उन्होंने आगे कहा 'जिनका इतिहास हज़ारों सिख भाई-बहनों को बेहरहमी से हत्या का हो और जो आज भी दंगों के आरोपियों को मुख्यमंत्री पद का पुरस्कार दे रहे हो उन लोगों से पंजाब समेत देशवासियों को सतर्क रहने की जरुरत है।'


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की इशारा करते हुए कहा 'एक परिवार के इशारे पर जिन-जिन आरोपियों को ‘सज्जन’ बताकर फाइलें दबा दी गई थीं, एनडीए सरकार ने उनको बाहर निकाला, एसआईटी का गठन किया और परिणाम सबके सामने हैं।' पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा 'एनडीए की सरकार विकास की पंचधारा - जन-जन की सुनवाई के साथ ही, बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुज़ुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई के लिए काम कर रही है।'


पीएम मोदी ने कहा 'सिंचाई और सॉयल हेल्थ कार्ड के साथ-साथ किसान की उपज को सही दाम दिलाने के लिए, उपज में वैल्यू एडिशन के लिए भी अनेक फैसले लिए गए हैं। किसानों का अनाज, फसल-सब्जियां, दूध बर्बाद ना हो, इसके लिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत पूरे देश में व्यापक स्तर पर काम हो रहा है'।

English summary :
Prime Minister Narendra Modi in Punjab on Thursday (January 3). PM Modi addressed a rally in Gurdaspur. During the rally, PM Narendra Modi counted the achievements of the people of Gurdaspur.


Web Title: narendra modi addressing public meeting at Gurdaspur, Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे