ठाणे में युवक के पास से मिला 19 लाख रुपये का नशीला पदार्थ, गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 15, 2021 07:57 PM2021-09-15T19:57:37+5:302021-09-15T19:57:37+5:30

Narcotics worth Rs 19 lakh found from youth in Thane, arrested | ठाणे में युवक के पास से मिला 19 लाख रुपये का नशीला पदार्थ, गिरफ्तार

ठाणे में युवक के पास से मिला 19 लाख रुपये का नशीला पदार्थ, गिरफ्तार

ठाणे, 15 सितंबर महाराष्ट्र में पुलिस ने ठाणे जिले के मीरा रोड रेलवे स्टेशन के पास से 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 18.94 लाख रुपये कीमत का मेफेड्रोन पाउडर जब्त किया है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) महेश पाटिल ने कहा कि मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस के स्वापक रोधी प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान पालघर जिले के नालासोपारा निवासी एस राशिद अंसारी के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया, “अधिकारियों की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मीरा रोड रेलवे स्टेशन के पास जाल बिछाया और उसके पास से 378.8 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) पाउडर जब्त किया।”

पाटिल ने बताया कि उसके खिलाफ मीरा रोड के नया नगर थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले में छानबीन जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Narcotics worth Rs 19 lakh found from youth in Thane, arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे