नारायणसामी पुडुचेरी के लोगों को मेरे एवं प्रधानमंत्री के खिलाफ गुमराह नहीं करें: किरण बेदी

By भाषा | Updated: January 2, 2021 19:41 IST2021-01-02T19:41:48+5:302021-01-02T19:41:48+5:30

Narayanasamy should not mislead the people of Puducherry against me and the Prime Minister: Kiran Bedi | नारायणसामी पुडुचेरी के लोगों को मेरे एवं प्रधानमंत्री के खिलाफ गुमराह नहीं करें: किरण बेदी

नारायणसामी पुडुचेरी के लोगों को मेरे एवं प्रधानमंत्री के खिलाफ गुमराह नहीं करें: किरण बेदी

पुडुचेरी, दो जनवरी उपराज्यपाल किरण बेदी ने मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से उनकी और प्रधानमंत्री की आलोचना करके लोगों को गुमराह करने से बचने को कहा है।

उन्होंने शनिवार को मीडिया को भेजे व्हाट्स ऐप संदेश में कहा, ‘‘ मैं मुख्यमंत्री से मेरे और प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रतिदिन पुडुचेरी के लोगों को गुमराह करने से दूर रहने का अनुरोध करती हूं। ’’

बेदी और नारायणसामी के बीच हाल ही में इस केंद्रशासित प्रदेश में नये साल की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने को लेकर वाकयुद्ध छिड़ा था।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उपराज्यपाल के प्रति रोज-रोज जो क्षोभ, नाराजगी आदि प्रकट करते है, वह उसे समझती हैं।

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा कि यह शायद इस वजह से है कि पिछले चार वर्षों से अधिक समय से कानूनों और नियमावली का पालन करते हुए उपराज्यपाल सचिवालय समुचित, निष्पक्ष और पहुंच योग्य प्रशासन सुनिश्चित करने में निरंतर लगा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूल जाते हैं कि केंद्र ने इस केंद्रशासित प्रदेश को कितना कुछ प्रदान किया है, वह चाहे केंद्र प्रायोजित योजनाएं हों या संकट की घड़ी में लाखों परिवारों में बांटा गया मुफ्त चावल हो।

उन्होंने दावा किया उपराज्यपाल की जिम्मेदारियों पर उच्चतम न्यायालय और मद्रास उच्च न्यायालय एवं भारत सरकार स्पष्ट रूप से मुहर लगा चुकी है।

बेदी पर शुक्रवार को परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए नारायणसामी ने कहा था कि नये साल की पूर्व संध्या का जश्न कुछ पक्षों द्वारा बाधा डालने के बावजूद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Narayanasamy should not mislead the people of Puducherry against me and the Prime Minister: Kiran Bedi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे