राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की सजा माफ करने की मांग का नारायणसामी ने किया विरोध

By भाषा | Updated: May 22, 2021 19:37 IST2021-05-22T19:37:22+5:302021-05-22T19:37:22+5:30

Narayanasamy protested against the demand for the punishment of the culprits of the Rajiv Gandhi assassination | राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की सजा माफ करने की मांग का नारायणसामी ने किया विरोध

राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की सजा माफ करने की मांग का नारायणसामी ने किया विरोध

पुडुचेरी, 22 मई पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने राजीव गांधी हत्याकांड के सात दोषियों की सजा माफ करने की कुछ नेताओं और विभिन्न संगठनों के प्रमुखों की मांग का शनिवार को विरोध किया।

नारायणसामी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उच्चतम न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या मामले के सात दोषियों को सजा दी थी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘सात दोषियों को दी गई सजा माफ करने और उनकी रिहाई की मांग यह अनुरोध करने वाले नेताओं का निजी विचार हो सकता है। हालांकि, हमारा और कांग्रेस पार्टी का रुख है कि दोषियों को शीर्ष अदालत द्वारा दी गई सजा काटनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने गलत किया है और अपराध किया है, उन्हें सजा का सामना करना चाहिए। हम अक्षम्य अपराध करने के लिए उन्हें माफ नहीं करेंगे।’’

नारायणसामी ने कहा, ‘‘जहां तक ​​हमारा संबंध है, राजीव गांधी एक महान नेता थे, जिनकी परिकल्पना थी कि देश विश्व स्तर पर एक महाशक्ति के रूप में उभरेगा।’’

उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता राजीव गांधी महिला सशक्तीकरण, देश की शैक्षिक प्रगति के हिमायती थे और उन्होंने देश के तेज विकास के लिए कदम उठाए।

नारायणसामी ने कहा, ‘‘उनका निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है।’’

राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 को चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में एक महिला आत्मघाती हमलावर धनु ने कांग्रेस पार्टी की एक चुनावी रैली में की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Narayanasamy protested against the demand for the punishment of the culprits of the Rajiv Gandhi assassination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे