नरसिंह राव ने सुधारों के माध्यम से भारत का नेतृत्व करने में साहस, संकल्प दिखाया: प्रणब मुखर्जी

By भाषा | Updated: July 25, 2020 05:15 IST2020-07-25T05:15:55+5:302020-07-25T05:15:55+5:30

प्रणब मुखर्जी ने नरसिंह राव के बारे में कहा कि वह पूरे भारत के थे और केवल अपने जन्म स्थान तेलंगाना के ही नहीं थे।

Narasimha Rao showed courage, determination to lead India through reforms: Pranab Mukherjee | नरसिंह राव ने सुधारों के माध्यम से भारत का नेतृत्व करने में साहस, संकल्प दिखाया: प्रणब मुखर्जी

प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)

Highlightsप्रणब मुखर्जी ने कहा कि नरसिंह राव ऐसे नेता थे जिन्होंने उनके अलावा कई लोगों को प्रेरित किया है।प्रणब मुखर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर नरसिंह राव को आर्थिक सुधारों के युग का सूत्रपात करने में योगदान के लिए याद किया जाता रहेगा। 

नयी दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव को ऐसे महान नेता की संज्ञा दी जिन्होंने सुधारों के रास्ते देश का नेतृत्व करने में साहस और दृढ़संकल्प दिखाया। राव के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर एक वीडियो संदेश में मुखर्जी ने कहा कि नरसिंह राव केवल अपने पैतृक राज्य तेलंगाना के नहीं थे बल्कि वह पूरे देश के थे और उम्मीद है कि भारत में अन्य स्थानों पर भी लोग उनकी जन्म शताब्दी मनाने के लिए प्रेरित होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उनके जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन मुझे विश्वास है कि अन्य लोग भी उनकी जन्म सदी मनाने के लिए प्रेरित होंगे क्योंकि वह पूरे भारत के थे और केवल अपने जन्म स्थान तेलंगाना के ही नहीं थे।’’

मुखर्जी ने कहा कि राव ऐसे नेता थे जिन्होंने उनके समेत कई लोगों को प्रेरित किया और वह उन कुछ नेताओं में शामिल थे जिन्होंने विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं के प्रशंसकों को आकर्षित किया।

उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर भूमि सुधार लाने में और प्रधानमंत्री के तौर पर आर्थिक सुधारों के युग का सूत्रपात करने में राव के योगदान को याद किया। 

Web Title: Narasimha Rao showed courage, determination to lead India through reforms: Pranab Mukherjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे