हरियाली दिवस के रूप में मनाया गया नकवी का जन्मदिन्म, हनुमान मंदिर में लगाए गए 63 पीपल और नीम के पेड़

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 17, 2020 02:43 PM2020-10-17T14:43:04+5:302020-10-17T14:43:04+5:30

पीपल बाबा अपने जीवन के सबसे अहम् लक्ष्य देश में "हरियाली क्रांति" लाने के विजन पर बातचीत करते हुए कहते है कि जैन हो, सिख हो हिन्दू या मुसलमान हम सभी मिलकर बनाएंगे हरा - भरा हिंदुस्तान।

Naqvi's birthday celebrated as Hariyali Divas, 63 peepal and neem trees planted in Hanuman temple | हरियाली दिवस के रूप में मनाया गया नकवी का जन्मदिन्म, हनुमान मंदिर में लगाए गए 63 पीपल और नीम के पेड़

हरियाली दिवस के रूप में मनाया गया नकवी का जन्मदिन्म, हनुमान मंदिर में लगाए गए 63 पीपल और नीम के पेड़

 अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री मुख़्तार अब्बास नकवी के जन्मदिन पर प्रशंसकों नें सोशल गैदरिंग से बचने के लिए एक अनोखे तरीके से अपने नेता का जन्मदिन मनाया। आयोग के सदस्य और दिल्ली अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व अध्यक्ष आतिफ रशीद के नेतृत्व में नकवी के शुभचिंतकों ने जौनापुर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में 63 नीम व 63 पीपल का पेड़ लगाया। नकवी के इस कार्यक्रम में बुर्का पहनकर ढेर सारी मुस्लिम महिलाओं नें भी हिस्सा लिया। मुस्लिम व जैन समुदाय से जुड़े लोगों नें मंदिर के प्रांगण में पेड़ लगाकर धार्मिक सहिष्णुता का अनुपम उदाहरण भी पेश किया।

पीपल बाबा अपने जीवन के सबसे अहम् लक्ष्य देश में "हरियाली क्रांति" लाने के विजन पर बातचीत करते हुए कहते है कि जैन हो, सिख हो हिन्दू या मुसलमान हम सभी मिलकर बनाएंगे हरा - भरा हिंदुस्तान। इसी के तहत पीपल बाबा हर अवसरों को पेड़ लगाओ अभियान से जोड़कर लोगों को हरियाली क्रांति का हिस्सा बनाने का कार्य करते हैं। गौरतलब है कि कोरोना काल में भी पीपल बाबा पेड़ लगाने का सफर निरंतर जारी रहा है। इस संदर्भ में यह बात दीगर है कि केवल नेता और व्यवसायों से जुड़े लोग  ही नहीं मीडिया से जुड़े नामचीन लोग भी पीपल बाबा के पेड़ लगाओ अभियान से जुड़कर हरियाली बढ़ाने में अपना अहम योगदान देते रहते है। 

इस संदर्भ में यह बात दीगर है कि पिछले दिनों मशहूर टी बी एंकर ऋचा अनिरुद्ध 30 अप्रैल को अपने 43 वें जन्मदिन पर सोरखा आकर 44 पेड़ लगायीं थी ऐसा वे कई वर्षो से कर रही हैँ | इस कड़ी में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रहे और वर्तमान अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अतीफ साहब ने जुड़कर पीपल बाबा के हरियाली क्रांति अभियान को नई ताकत दी है | गौरतलब है कि आतिफ साहब नें पीपल बाबा के पेड़ लगाओ अभियान को पूरे देश में प्रसारित करने  में न केवल  भरपूर मदद करने का आश्वासन भी दिया है बल्कि नकवी जी के जन्मदिन पर लगाए गए  63 नीम और 63 पीपल के पेड़ों की खुद देखभाल करने का संकल्प लिया है | इस अवसर पर आतीफ साहब नें यह बात कहीं कि देश के हर नागरिक को इस दिशा में कुछ न कुछ जिम्मेदारी लेने की जरूरत है | कार्यक्रम के अंत में अतीफ साहब ने पूरे देश से आह्वान करते हुए कहा कि  हर नागरिक अपने जन्मदिन, शादी, विवाह व अन्य शुभ अवसरों पर पेड़ लगाकर देश में हरियाली क्रांति लानें में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें |

 पीपल बाबा की संस्था द्वारा देश के 18 राज्यों के 202 जिलों में लगाया जा रहा है पेड़ 

इस समय पीपल बाबा की टीम के द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सबसे ज्यादे कार्य किया जा रहा है |जौनापुर में AXA group के सहयोग से पीपल बाबा ने पिछले महीने 16, 000 पेड़ लगाए गए थे | इससे पूर्व HCL के सहयोग से नॉएडा सेक्टर  115 के  सोरखा गाँव में पीपल बाबा की टीम नें 51, 000 पेड़ लगाए  हैँ | ग्रेटर नॉएडा के मैंचा में 1 लाख 1 हजार पेड़ लगा चुकी है | पीपल बाबा के नेतृत्व में इनके स्वयंसेवक अबतक देश में 2 करोड़ 25 लाख पेड़ लगा चुके हैँ | पीपल बाबा 15000 पर्यावरण प्रेमियों  के team की  मदद से सम्पूर्ण भारत वर्ष में हरियाली क्रंति लाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है |

Web Title: Naqvi's birthday celebrated as Hariyali Divas, 63 peepal and neem trees planted in Hanuman temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे