Nandigram Cooperative Society Election 2022: भाजपा ने भेकुटिया समबेय कृषि समिति की 12 में से 11 सीट पर जीत दर्ज की, जानें टीएमसी और वाम दलों का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 18, 2022 07:45 PM2022-09-18T19:45:12+5:302022-09-18T19:45:59+5:30

Nandigram Cooperative Society Election 2022: भाजपा ने भेकुटिया समबेय कृषि समिति की 12 में से 11 सीट पर जीत दर्ज की है, वहीं एक सीट तृणमूल कांग्रेस के खाते में गई है।

Nandigram Cooperative Society Election 2022 Shubhendu Adhikari BJP won 11 out 12 seats Bhekutia know TMC and Left parties | Nandigram Cooperative Society Election 2022: भाजपा ने भेकुटिया समबेय कृषि समिति की 12 में से 11 सीट पर जीत दर्ज की, जानें टीएमसी और वाम दलों का हाल

मतदाताओं ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

Highlightsभाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं थीं।पंचायत समिति के सदस्य के साथ कुछ महिलाएं मारपीट करती दिखाई दे रही हैं। मतदाताओं ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में एक सहकारी समिति के चुनाव में रविवार को जीत दर्ज की। यह विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी का निर्वाचन क्षेत्र है।

जिले के एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा ने भेकुटिया समबेय कृषि समिति की 12 में से 11 सीट पर जीत दर्ज की है, वहीं एक सीट तृणमूल कांग्रेस के खाते में गई है। यह चुनाव रविवार को हुआ और इस दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं थीं।

चुनाव जीतने वाले भाजपा के एक उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि तृणमूल ने चुनाव में बाधा डालने के लिए बाहरी लोगों को लाने की कोशिश की, लेकिन मतदाताओं ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। न्यूज चैनल पर प्रसारित तस्वीरों में एक स्थानीय पंचायत समिति के सदस्य के साथ कुछ महिलाएं मारपीट करती दिखाई दे रही हैं।

बताया जाता है कि वह व्यक्ति तृणमूल कांग्रेस का सदस्य है। उसे नंदीग्राम पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने बचाया। इस घटना के बारे में जानकारी के लिए तृणमूल के प्रवक्ता से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया। 

Web Title: Nandigram Cooperative Society Election 2022 Shubhendu Adhikari BJP won 11 out 12 seats Bhekutia know TMC and Left parties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे