लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हुआ 'नमो टीवी', EC ने सूचना प्रसारण मंत्रालय से मांगा जवाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 3, 2019 11:06 AM2019-04-03T11:06:16+5:302019-04-03T11:17:02+5:30

Lok Sabha Election 2019, NaMo TV News: नमो टीवी 24 घंटे का चैनल बताया जा रहा है जिस पर 31 मार्च से शुरू हुए प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रमों को दिखाया जा रहा है। इस पर प्रधानमंत्री की रैलियों का सीधा प्रसारण भी किया जाता है।

NaMo TV: EC seeks response from IB ministry on launch of Channel before lok Sabha Election 2019 | लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हुआ 'नमो टीवी', EC ने सूचना प्रसारण मंत्रालय से मांगा जवाब

लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हुए नमो टीवी को लेकर चुनाव आयोग ने सख्ती बरती है।

Highlightsचुनाव से पहले नमो टीवी को लेकर घमासान, कांग्रेस और 'आप' ने की शिकायतनमो टीवी को लेकर चुनाव आयोग ने मांगा सूचना प्रसारण मंत्रालय से जवाब

Lok Sabha Election 2019, NaMo TV News: लोकसभा चुनाव से अचानक लॉन्च हुए नमो टीवी चैनल को लेकर चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जवाब मांगा है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने नमो टीवी को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की थी। नमो टीवी 24 घंटे का चैनल बताया जा रहा है जिस पर 31 मार्च से शुरू हुए प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रमों को दिखाया जा रहा है। इस पर प्रधानमंत्री की रैलियों का सीधा प्रसारण भी किया जाता है। 

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने दूरदर्शन से भी जवाब मांगा है कि 31 मार्च को प्रधानमंत्री का घंटे भर लंबा 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का सीधा प्रसारण क्यों किया गया।


बता दें कि नमो टीवी के लोगो पर प्रधानमंत्री की तस्वीर भी दिखाई दे रही है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताई है कि चुनाव से पहले ऐसे चैनल की शुरुआत चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। 

अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने पत्र में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय और चुनाव आयोग के अनुसार चैनल सभी पक्षों के लिए एक स्तर के सिद्धांत के खिलाफ गया। 'आप' के कानूनी प्रकोष्ठ से जारी पत्र में कहा गया कि बीजेपी ने शीर्ष अदालत और चुनाव आयोग के सिद्धांत को धता बताते हुए 24 घंटे का चैनल शुरू कर दिया।

केजरीवाल की पार्टी ने पत्र में पूछा है कि नमो टीवी के प्रसारण को कौन मॉनिटर करेगा? क्या बीजेपी ने टेलीकास्ट और लागत की सामग्री को प्रमाणित करने के लिए स्थापित मीडिया प्रमाणन समिति से संपर्क किया था? कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा आपत्तियां जताई हैं।

Web Title: NaMo TV: EC seeks response from IB ministry on launch of Channel before lok Sabha Election 2019