राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने एक महीने पैरोल बढ़ाने का किया अनुरोध, इसी महीने बेटी की शादी का अवकाश हुआ था मंजूर

By भाषा | Published: August 14, 2019 05:56 AM2019-08-14T05:56:42+5:302019-08-14T05:56:42+5:30

इस महीने की शुरूआत में मद्रास उच्च न्यायालय ने नलिनी का अवकाश मंजूर किया था। नलिनी ने अपनी बेटी की शादी की तैयारियों के लिए छह महीने के अवकाश का अनुरोध किया था।

Nalini Life Convict In Rajiv Gandhi Case, Seeks Extension Of Leave | राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने एक महीने पैरोल बढ़ाने का किया अनुरोध, इसी महीने बेटी की शादी का अवकाश हुआ था मंजूर

फाइल फोटो

राजीव गांधी हत्याकांड के सात दोषियों में शामिल नलिनी श्रीहरन ने तमिलनाडु सरकार को एक अर्जी देकर अपने पैरोल की अवधि एक महीना बढ़ाने का अनुरोध किया है। नलिनी फिलहाल एक महीने की पैरोल पर जेल से बाहर है। उनके कानूनी सलाहकार पी पुगाझेंती ने कहा, ‘‘नलिनी ने अपनी बेटी की शादी की तैयारियों के लिए गृह सचिव को याचिका देकर अपना अवकाश एक महीना बढ़ाने का अनुरोध किया है।’’

गौरतलब है कि इस महीने की शुरूआत में मद्रास उच्च न्यायालय ने उनका अवकाश मंजूर किया था। नलिनी ने अपनी बेटी की शादी की तैयारियों के लिए छह महीने के अवकाश का अनुरोध किया था। पिछले महीने 25 तारीख को वेलूर जेल से रिहा की गई नलिनी 27 साल से अधिक समय तक जेल में रही है।

Web Title: Nalini Life Convict In Rajiv Gandhi Case, Seeks Extension Of Leave

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे