नायडू ने वैज्ञानिकों से कहा, नयी एवं उभरती बीमारियों से लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहें

By भाषा | Updated: March 3, 2021 20:43 IST2021-03-03T20:43:38+5:302021-03-03T20:43:38+5:30

Naidu told scientists, always be ready to fight new and emerging diseases | नायडू ने वैज्ञानिकों से कहा, नयी एवं उभरती बीमारियों से लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहें

नायडू ने वैज्ञानिकों से कहा, नयी एवं उभरती बीमारियों से लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहें

नयी दिल्ली, तीन मार्च उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं का आह्वान किया कि वे नयी एवं उभरती बीमारियों से लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहें क्योंकि कोविड-19 महामारी ने अचानक आने वाले प्रकोप से निपटने को तत्पर रहने की आवश्यकता पर बल दिया है।

चेन्नई में ग्लोबल बायो इंडिया-2021 के समापन एवं पुरस्कार समारोह को ऑनलाइन संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि जैव प्रौद्योगिकी हाल के दिनों में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की रीढ़ बनकर उभरी है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा कि उद्यमशीलता, नवाचार, स्थानीय प्रतिभा के विकास और उच्च मूल्य-आधारित देखभाल जैसे चार मुख्य बिंदुओं के आधार पर भारत जैव प्रौद्योगिकी उद्योग से जैव-अर्थव्यवस्था में रूपांतरित होने के लिए विशेष स्थिति में है।

कोविड-19 के चलते उपजे स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए निरंतर कार्य करने को लेकर उप राष्ट्रपति ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सराहना की और कहा कि भारत इस महामारी से लड़ाई में सबसे आगे है।

भारत की तरफ से कई देशों को कोविड-19 टीके की आपूर्ति सुनिश्चित करने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश के इस कदम की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहना की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naidu told scientists, always be ready to fight new and emerging diseases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे