टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंचने पर नायडू ने, केन्द्र और राज्य सरकारों को दी बधाई

By भाषा | Published: October 21, 2021 12:36 PM2021-10-21T12:36:05+5:302021-10-21T12:36:05+5:30

Naidu congratulates the central and state governments on the vaccination figure crossing 100 crores | टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंचने पर नायडू ने, केन्द्र और राज्य सरकारों को दी बधाई

टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंचने पर नायडू ने, केन्द्र और राज्य सरकारों को दी बधाई

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार पहुंचने के मौके पर उन लोगों से अब झिझक छोड़ने की अपील की, जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है।

देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक की संख्या बृहस्पतिवार को 100 करोड़ के पार पहुंच गई।

उप राष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ कोविड-19 के विरुद्ध टीकाकरण अभियान में, आज भारत ने 100 करोड़ खुराक देने का आंकड़ा पार कर लिया। इतने कम समय में इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए ‘टीम इंडिया’ का हार्दिक अभिनंदन। यह सफलता हमारे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं, चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, वैज्ञानिकों, टीका निर्माताओं, केन्द्र और राज्य सरकारों के कर्मचारियों की निष्ठा और समर्पण से ही संभव हो सकी है... आपका हार्दिक आभार।’’

उप राष्ट्रपति ने उन लोगों से अब झिझक छोड़ने की अपील की, जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है। उन्होंने लिखा, ‘‘ जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, उनसे आग्रह करता हूं कि अपनी झिझक छोड़ें और जल्द से जल्द टीका लगवाएं। कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में हम सब साथ हैं... हम इसे हरा सकते हैं, आइए.... कोरोना वायरस से मिलकर लड़ें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naidu congratulates the central and state governments on the vaccination figure crossing 100 crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे