नायब तहसीलदार और कनिष्ठ सहायक रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 4, 2020 22:19 IST2020-11-04T22:19:07+5:302020-11-04T22:19:07+5:30

नायब तहसीलदार और कनिष्ठ सहायक रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार
जयपुर,चार नवम्बर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए बारां जिले के नायब तहसीलदार और जालौर जिले के कनिष्ठ सहायक को कथित रिश्वत के मामलों में गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि बारां जिले के केलवाडा के नायब तहसीलदार हरिप्रकाश गुप्ता को 25 हजार रूपये और जालौर जिले के भीनमाल के वाडा भावडी ग्राम पंचायत के कनिष्ठ सहायक बाबूलाल को 7700 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि बारां के नायब तहसीलदार आरोपी हरिप्रकाश गुप्ता ने परिवादी से उसकी कृषि भूमि का सीमा ज्ञान करवाने की एवज में 50 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी गुप्ता को 25 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
सोनी ने बताया कि एक अन्य मामले में आरोपी कनिष्ठ सहायक बाबूलाल ने परिवादी से नरेगा रोजगार योजना के तहत खाते में जमा मजदूरी में से आधी रकम 7700 रूपये की रिश्वत राशि की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि आरोपी कनिष्ठ सहायक बाबूलाल को 7,700 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज करके आगे जांच की जा रही है।