आरएसएस के ‘शस्त्र पूजन’ के खिलाफ नागपुर निवासी ने शिकायत दर्ज करायी

By भाषा | Published: October 10, 2019 05:51 AM2019-10-10T05:51:40+5:302019-10-10T05:51:40+5:30

मोहनीश जीवनलाल जबलपुरे ने अपनी शिकायत में कहा है कि बिना लाइसेंस वाले असली हथियारों के साथ इस प्रकार से पूजन करना और वह भी ऐसे समय में जब विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में आदर्श आचार संहिता लागू है

Nagpur resident lodged complaint against RSS 'Shastra Pujan' | आरएसएस के ‘शस्त्र पूजन’ के खिलाफ नागपुर निवासी ने शिकायत दर्ज करायी

आरएसएस के ‘शस्त्र पूजन’ के खिलाफ नागपुर निवासी ने शिकायत दर्ज करायी

शहर के एक बाशिंदे ने दशहरे के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किए गए ‘‘शस्त्र पूजन’’ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। विजयदशमी या दशहरे के मौके पर आरएसएस द्वारा हर साल यहां अपने मुख्यालय पर शस्त्र पूजन किया जाता है।

मोहनीश जीवनलाल जबलपुरे ने अपनी शिकायत में कहा है कि बिना लाइसेंस वाले असली हथियारों के साथ इस प्रकार से पूजन करना और वह भी ऐसे समय में जब विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में आदर्श आचार संहिता लागू है, अपने आप में अपराध है। उन्होंने बताया कि अपनी शिकायत उन्होंने रजिस्टर्ड डाक से कोतवाली पुलिस थाने को मंगलवार को भेजी थी। हालांकि पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दयानेश्वर भोंसले ने अभी तक ऐसी कोई शिकायत मिलने से इंकार किया है।

जबलपुरे ने बताया कि पिछले साल भी उन्होंने आरएसएस के खिलाफ इसी प्रकार की शिकायत दर्ज करायी थी। लेकिन चूंकि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इसलिए वह कुछ महीने पहले सत्र अदालत पहुंच गए थे और अदालत ने पांच नवंबर को कोतवाली पुलिस थाने के अधिकारी को तलब किया है।

Web Title: Nagpur resident lodged complaint against RSS 'Shastra Pujan'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :RSSआरएसएस