Nagpur News: 154 करोड़ रुपए का मामला, कांग्रेस विधायक सुनील केदार समेत छह दोषी करार, पूर्व मंत्री को झटका, पांच साल कैद की सजा

By फहीम ख़ान | Published: December 22, 2023 05:20 PM2023-12-22T17:20:47+5:302023-12-22T18:05:41+5:30

Nagpur News: वर्ष 2002 में नागपुर जिला मध्यवर्ती बैंक में 152 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला सामने आया था. तब कांग्रेस के विधायक सुनील केदार बैंक के चेयरमैन थे.

Nagpur News Rs 154 crore case six convicted including Congress MLA Sunil Kedar shock to former minister five years imprisonment | Nagpur News: 154 करोड़ रुपए का मामला, कांग्रेस विधायक सुनील केदार समेत छह दोषी करार, पूर्व मंत्री को झटका, पांच साल कैद की सजा

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सुनील केदार

Highlightsनागपुर जिला व सत्र न्यायालय ने केदार को पांच साल कैद की सजा सुनाई है.मुंबई, कोलकाता और अहमदाबाद की कुछ कंपनियों ने बैंक फंड से 125 करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीदे थे.कंपनियों ने सरकारी बॉन्ड का भुगतान नहीं किया और बैंक को पैसा भी नहीं लौटाया.

Nagpur News: नागपुर जिला मध्यवर्ती बैंक घोटाले में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सुनील केदार को बड़ा झटका लगा है. नागपुर जिला और सत्र न्यायालय ने सुनील केदार को 154 करोड़ रुपए के घोटाले में मुख्य अभियुक्त मानते हुए दोषी करार दिया है. नागपुर जिला व सत्र न्यायालय ने केदार को पांच साल कैद की सजा सुनाई है.

इसी के साथ पांच अन्य भी दोषी साबित हुए हैं. वहीं 3 लोगों को अदालत ने सबूतों के आधार पर बरी कर दिया है. बता दें कि वर्ष 2002 में नागपुर जिला मध्यवर्ती बैंक में 152 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला सामने आया था. तब कांग्रेस के विधायक सुनील केदार बैंक के चेयरमैन थे. वह इस मामले में मुख्य आरोपी भी थे.

मुंबई, कोलकाता और अहमदाबाद की कुछ कंपनियों ने बैंक फंड से 125 करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीदे थे. इसके बाद इन कंपनियों ने सरकारी बॉन्ड का भुगतान नहीं किया और बैंक को पैसा भी नहीं लौटाया. राज्य अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के तत्कालीन उपाधीक्षक किशोर बेले इस घोटाले के जांच अधिकारी थे. जांच पूरी होने के बाद 22 नवंबर 2002 को अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया. यह मामला तब से लंबित था.

Web Title: Nagpur News Rs 154 crore case six convicted including Congress MLA Sunil Kedar shock to former minister five years imprisonment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे