कुत्ते के भाैंकने से दो महिला परेशान, मालिक, पुलिस और मनपा को नोटिस

By सौरभ खेकडे | Published: February 28, 2022 07:20 PM2022-02-28T19:20:57+5:302022-02-28T19:24:10+5:30

बंबई हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में पहुंचा है. जहां शहर के त्रिमूर्ती नगर निवासी दो बुजुर्ग महिलाओं ने अपने पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है.

Nagpur dog owner, police and manpa notice old woman walk high court case police | कुत्ते के भाैंकने से दो महिला परेशान, मालिक, पुलिस और मनपा को नोटिस

प्रार्थना है कि हाईकोर्ट कुत्ते के मालिक को उसे प्रशिक्षित करने और नियंत्रण में रखने के आदेश दें.

Highlights बुुजुर्ग महिलाएं माइग्रेन और इपिलेप्सी जैसी बीमारियों से पीड़ित है. पड़ोसी के जर्मन शेफर्ड कुत्ते के भाैंकने से बहुत परेशान है.कुत्ता सुबह से लेकर रात तक जोर जोर से भौंकता रहता है.

नागपुरः अपने घर पर कुत्ता पालना कई लोगों का शौक होता है. लेकिन अगर आप उसे नियंत्रण में नहीं रख सकते तो यहीं पशु प्रेम आपको कानूनी पचड़े में भी डाल सकता है.

ऐसा ही एक विवाद बंबई हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में पहुंचा है. जहां शहर के त्रिमूर्ती नगर निवासी दो बुजुर्ग महिलाओं ने अपने पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है. दरअसल ये दोनों बुुजुर्ग महिलाएं माइग्रेन और इपिलेप्सी जैसी बीमारियों से पीड़ित है. वे अपने पड़ोसी के जर्मन शेफर्ड कुत्ते के भाैंकने से बहुत परेशान है.

यह कुत्ता सुबह से लेकर रात तक जोर जोर से भौंकता रहता है. जिससे वे दोनों बहुत परेशान है. पड़ोसी से बार-बार अनुरोध करने और मनपा से लेकर पुलिस तक में शिकायत करने के बाद भी पड़ोसी ने अपने कुत्ते को नियंत्रित नहीं किया. जिसके बाद उन्होंने अपने वकील सिबघतुल्लाह जाहगिरदार के जरिए हाईकोर्ट की शरण ली है.

उनकी प्रार्थना है कि हाईकोर्ट कुत्ते के मालिक को उसे प्रशिक्षित करने और नियंत्रण में रखने के आदेश दें. या फिर मनपा को आदेश दें कि वे कुत्ते को अपनी कस्टडी में ले लें. मामले में याचिकाकर्ता का पक्ष सुनकर हाईकोर्ट ने प्रतिवादी कुत्ते के मालिक, मनपा आयुक्त, प्रतापनगर पुलिस और पशुपालन विभाग को नोटिस जारी कर 6 सप्ताह में जवाब मांगा है.

क्या कहती है गाइडलाइन

पशु कल्याण बोर्ड के अनुसार कुत्ते का भौंकना उनकी स्वाभाविक क्रिया है. लेकिन अगर किसी के पालतु कुत्ते के कारण पड़ोसियों को परेशानी होती है, तो कुत्ते  के मालिक को उसे शांत रखने का हर संभव प्रयास करना होगा. जिस तरह वे कुत्ते को अपने परिवार का सदस्य बताते है, उन्हें अपने परिवार के सदस्य को नियंत्रण में रखना ही होगा.

मनपा और मालकिन की यह सफाई है- 

मालकिन- मेरी उम्र हो गई है, मुझे कैंसर है. 

यह कुत्ता सुरक्षा कारणों के लिए पाला है. पहले पड़ोसन को इस कुत्ते से बहुत प्यार था. 

लेकिन उसके पति के निधन के बाद से वह जानबुझ कर हमें परेशान कर रहीं है.

मनपा- कुत्ते के मालिक के पास उसे पालने का लाइसेंस है.

नियमानुसार अगर वे कुत्ते को खुले में छोड़ दें या गंदगी करने दें तो ही मालिक पर मनपा कार्रवाई कर सकती है. मनपा कुत्ता का भौंकना बंद नहीं करवा सकती. 

Web Title: Nagpur dog owner, police and manpa notice old woman walk high court case police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे