बाबा आमटे की पोती शीतल की मौत घुटन से!, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 31, 2020 13:42 IST2020-12-31T13:40:32+5:302020-12-31T13:42:12+5:30

कुष्ठ रोगियों के लिए आनंदवन संस्था चलाने वाले डॉक्टर बाबा आमटे की पोती शीतल आमटे करजगी ने 30 नवंबर को चंद्रपुर में अपने घर में सुसाइड कर लिया था.

nagpur chandpur Baba Amte's granddaughter Sheetal dies of suffocation revealed in postmortem report maharashtra | बाबा आमटे की पोती शीतल की मौत घुटन से!, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

जब्त किए गए 3 मोबाइल, एक लैपटॉप तथा एक टैबलेट फारेंसिक जांच के लिए मुंबई भेजे गए हैं. (file photo)

Highlightsरिपोर्ट में मृत्यु का कारण ‘चोकिंग तथा हाउइवर विसेरा एंड हिसपैथोलॉजिकल सैंपल प्रिसर्वड’ बताया गया है.केमिकल एनॉलिसिस के लिए सैंपल चंद्रपुर तथा नागपुर भेजा गया है. सालवे ने बताया कि अब तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

चंद्रपुरः आनंदवन की सीईओ शीतल आमटे करजगी की मौत के मामले में अब भी रहस्य बना हुआ है. चंद्रपुर के पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे ने पत्र परिषद में बताया कि शीतल आमटे करजगी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण ‘चोकिंग तथा हाउइवर विसेरा एंड हिसपैथोलॉजिकल सैंपल प्रिसर्वड’ बताया गया है.

लेकिन यह घुटन कैसे हुई यह अभी पता नहीं चला है. इसके केमिकल एनॉलिसिस के लिए सैंपल चंद्रपुर तथा नागपुर भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. उसके बाद ही विशेषज्ञों से चर्चा कर किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा. सालवे ने बताया कि अब तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जब्त किए गए 3 मोबाइल, एक लैपटॉप तथा एक टैबलेट फारेंसिक जांच के लिए मुंबई भेजे गए हैं.

लेकिन अभी तक वह नहीं खुल पाए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस सिर्फ मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है. अभी तक की जांच में साजिश के सबूत नहीं मिले हैं. अब तक 26 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं.  सालवे ने बताया कि शीतल आमटे पहले से ही मानसिक तनाव से जूझ रही थी.

उन्होंने जून 2020 में भी नींद की गोली खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था.जिसके बाद नागपुर के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार किया गया था. वे नागपुर के मानसिक रोग विशेषज्ञ के पास विगत छह माह से अपना इलाज करवा रही थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. जांच जारी है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि चोकिंग का कारण क्या है?. इंजेक्शन या कुछ और?

तीन प्रकार के इंजेक्शन मंगाए थे 

सालवे ने बताया कि 21 नवंबर को उन्होंने अपने नियमित फार्मासिस्ट से प्राणघातक इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में पूछा था. उन्होंने उस समय कुछ कुत्ताें को अल्सर होने की बात कही थी. जिसके बाद तीन प्रकार के इंजेक्शन मंगवाए थे. जिसमें नियोक्यूरॉन, केसोल, मेडजोल के 5-5 इंजेक्शन शामिल थे. घटनास्थल से नियोक्यूरॉन इंजेक्शन एम्पुल टूटी स्थिति में तथा प्रयुक्त किया गया सिरींज बरामद हुई थी.

Web Title: nagpur chandpur Baba Amte's granddaughter Sheetal dies of suffocation revealed in postmortem report maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे